पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले अपना 'पुष्पा' अवतार का ट्रेलर दिखाया है. इससे उन्होंने संकेत दिया है कि वह टेस्ट मैच में भी इसी पुष्पा स्टाइल में खेलते दिखाई देंगे. दरअसल, पुष्पा एक साउथ इंडियन फिल्म है, जिसका सिग्नेचर स्टाइल काफी फेमस हुआ था.
दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. यह मैच आज (1 जुलाई) से खेला जाएगा. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है.
विराट कोहली का वीडियो वायरल हुआ
मैच से पहले नेट प्रैक्टिस में विराट कोहली ने जमकर पसीना बहाया है. इसी दौरान वह जब प्रैक्टिस के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उन्होंने ओपनर शुभमन गिल के सामने फिल्म 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टाइल किया और गिल से कुछ कहने लगे. हालांकि कोहली की आवाज रिकॉर्ड नहीं हो सकी, लेकिन उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Match Day 😎🔥#INDvsENG #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/ACcI7TRn5Q
— Troll RCB Haters (@Troll_RCBHaters) July 1, 2022
कोहली को इस मैच का बेसब्री से इंतजार
कोहली ने खुद एक फोटो भी शेयर किया और बताया कि वह अब इस मैच का और इंतजार नहीं कर सकते. कोहली इस फोटो में एजबेस्टन स्टेडियन के ट्रैक पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एजबेस्टन टेस्ट में दौड़ लगाते हुए!
Running into the Edgbaston Test! 😃 pic.twitter.com/EOljspzsJz
— Virat Kohli (@imVkohli) June 30, 2022
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.