IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त बनाई. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाने में फ्लॉप रहे हैं.
कोहली ढाई साल से बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस दौरान वह किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. मगर अपने मजाकिया और मस्तमौला अंदाज में वह फैन्स के बीच नजर आते रहते हैं.
बिलिंग्स के आउट होने पर कोहली नाचे
ऐसा ही एक नजारा एजबेस्टन टेस्ट में भी देखने को मिला, जब इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सैम बिलिंग्स आउट हुए, तो विराट कोहली खुशी के मारे मैदान पर ही जमकर नाचने लगे. इस दौरान एक और मजे की बात हुई. वह यह है कि कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्टार वीरेंद्र सहवाग ने कोहली पर मजेदार कमेंट कर दिया और कोहली को छमिया तक कह दिया.
दरअसल, यह वाकया इंग्लैंड की पारी के दौरान 60वें ओवर का है. यह ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. उन्होंने इंग्लिश विकेटकीपर बैटर सैम बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड किया था. इसके बाद फील्डिंग कर रहे कोहली नाचने लगे.
सहवाग ने कोहली को कहा- छमिया
इस दौरान कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने साथ में मौजूद सहवाग से कहा, 'विराट कोहली का डांस तो देखिए.' कैफ की बात सुनकर सहवाग बोले, 'छमिया नाच रही हैं वहां'. इसके बाद कोहली के डांस और सहवाग के इस कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
Virender Sehwag on camera says,Chhamiya(Virat Kohli) naach rahi hai waha. #INDvsENG | #ViratKohli pic.twitter.com/yGVHJjBRid
— Priyesh! (@Priyesh_py29) July 3, 2022
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की मजबूत स्थिति
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड को 284 रनों पर ऑलआउट किया. इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम को 132 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है.