scorecardresearch
 

Ind vs Eng: रोहित-धवन की ओपनिंग जोड़ी का कमाल, हेडन-गिलक्रिस्ट को इस मामले में पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने ओवरऑल वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह सातवीं जोड़ी बन गई है. दोनों ने अब 112 पारियों में 45.25 की औसत से 5,023 रन जोड़ लिए हैं.

Advertisement
X
शिखर धवन और रोहित शर्मा
शिखर धवन और रोहित शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित-धवन के बीच तीसरे वनडे में 103 रनों की साझेदारी
  • बतौर ओपनर दोनों की यह 17वीं शतकीय साझेदारी
  • मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी को छोड़ा पीछे

शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. वनडे में बतौर ओपनर दोनों की यह 17वीं शतकीय साझेदारी है. रोहित-धवन ने इस मामले में हेडन-गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रोहित शर्मा (37) और शिखर धवन (67) ने 14.4 ओवरों में 103 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों को आदिल राशिद ने चलता किया. रोहित-धवन की सलामी जोड़ी के नाम अब 110 पारियों में 4978 रन हो गए हैं. इस दौरान, दोनों ने 17 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं. 

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की सलामी जोड़ी ने 114 पारियों में 48.39 की औसत से 5372 रन बनाए थे. इस दौरान हेडन-गिलक्रिस्ट ने 16 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां की थीं. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी ने वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी की है. तेंदुलकर-गांगुली ने 136 पारियों में 49.32 की औसत से रिकॉर्ड 6609 रन जोड़े हैं. इस दौरान दोनों ने 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियां की. 

Advertisement

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने ओवरऑल वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह सातवीं जोड़ी बन गई है. दोनों ने अब 112 पारियों में 45.25 की औसत से 5,023 रन जोड़ लिए हैं.

वनडे इंटरनेशनल में 5000+ रनों की पार्टनरशिप:

8227  सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली 

5992  कुमार संगकारा- महेला जयवर्धने 

5475 तिलकरत्ने दिलशान - कुमार संगकारा 

5462 सनथ जयसूर्या - मर्वन अटापट्टू

5409 एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन

5206 ग्रॉर्डन ग्रीनिज- डेसमंड हेन्स

5023 रोहित शर्मा - शिखर धवन


 

Advertisement
Advertisement