scorecardresearch
 

Ind vs Eng: तीसरे वनडे में कुलदीप यादव का बाहर बैठना तय, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कोहली

टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत की नजर आज का मैच जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करने की होगी. हालांकि इसके लिए उसे पिछले मैच की गलतियों से सबक लेना होगा और बेस्ट प्लेइंग को ही मैदान पर उतारना होगा. दूसरे वनडे में महंगे साबित हुए स्पिनर कुलदीप यादव को आखिरी मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.

Advertisement
X
कुलदीप यादव और विराट कोहली
कुलदीप यादव और विराट कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
  • तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
  • दूसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को पुणे में खेला जाएगा. आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. अब तक खेले दो मैचों में दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है. भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. उसने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे मैच में वापसी की और कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी.

Advertisement

टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत की नजर आज का मैच जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करने की होगी. हालांकि इसके लिए उसे पिछले मैच की गलतियों से सबक लेना होगा और बेस्ट प्लेइंग को ही मैदान पर उतारना होगा. दूसरे वनडे में महंगे साबित हुए स्पिनर कुलदीप यादव को आखिरी मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.

कप्तान विराट कोहली सीरीज के निर्णायक मुकाबले में युजवेंद्र चहल पर भरोसा जता सकते हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल करने पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, हार्दिक ने वनडे सीरीज में अब तक गेंदबाजी नहीं की है. वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं, जिसके कारण टीम को पांचवें गेंदबाज की कमी महसूस हो रही है. टीम मैनेजमेंट आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मैदान पर उतारने के लिए मजबूर हो सकता है. 

Advertisement

कुलदीप यादव का फ्लॉप शो

कुलदीप यादव वनडे सीरीज में महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने दो मैचों में कुल 19 ओवर गेंदबाजी की है. कुलदीप ने 152 रन दिए. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 84 रन दिए. स्टोक्स और बेयरस्टो ने कुलदीप को निशाने पर लिया. 10 ओवरों में कुलदीप को 8 छक्के पड़े.

पहले मैच में कुलदीप यादव ने 9 ओवरों में 68 रन दिए थे. कुलदीप के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. लेकिन चहल का भी हाल के मैचों में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. उन्हें सीरीज के आखिरी दो मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली थी. 

उधर, क्रुणाल पंड्या भी दूसरे वनडे में महंगे रहे. उन्होंने 6 ओवरों में 72 रन खर्च किए. भारत के पास स्पिन का एक और विकल्प वॉशिंगटन सुंदर के रूप में है, लेकिन सुंदर को टीम मैनेजमेंट बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में देखता है. ऐसे में क्या उन्हें आखिरी मुकाबले में मौका दिया जाएगा, ये भी साफ नहीं है. 

ऐसी हो सकती है इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement