scorecardresearch
 

Ind vs Eng: 50 पारियों से कोहली के बल्ले से नहीं निकला शतक, फिफ्टी के लिए भी तरसे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं. बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कोहली महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo-Getty Images)
Virat Kohli (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लीड्स टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली फ्लॉप
  • कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए 21 महीने हुए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं. बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कोहली महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. 

विराट कोहली को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए 21 महीने हो गए हैं. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 50 पारियों में 1772 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 40.27 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.28 से मेल नहीं खाता है. 

Advertisement

कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे. लेकिन 2008 में डेब्यू करने के बाद 2020 ऐसा साल रहा, जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए. 

कोहली ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 95 टेस्ट मैचों में 51.11 की शानदार औसत से 7616 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. 

IND vs ENG: 'दीवार' पुजारा में लगी 'सेंध', 35 पारियों में एक भी शतक नहीं 

विराट कोहली के नाम 254 वनडे इंटरनेशनल में 59.07 की औसत से 12169 दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में कोहली ने 43 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए 90 टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 52.65 की औसत से कुल 3159 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोहली के बल्ले से 28 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement