scorecardresearch
 

IND vs ENG: 33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू करते ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव हुए. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को जगह मिली. जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका दिया गया.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती.
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती.

Varun Chakravarthy, IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार (9 फरवरी) को इतिहास रच दिया है. उनके लिए यह बेहद खास दिन रहा है. वरुण को इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मौका मिला. भारतीय टीम की प्लेंइग-11 में शामिल होते ही वरुण ने इतिहास रच दिया है.

Advertisement

दरअसल, इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव हुए. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को जगह मिली. जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका दिया गया. 

वरुण क्रिकेट इतिहास में दूसरे भारतीय बने

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 14 विकेट चटकाने के बाद वरुण को वनडे टीम में शामिल किया गया था. अब उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. वरुण अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

33 साल 164 दिन की उम्र में वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया और इसके साथ ही वह भारतीय टीम के लिए 1974 के बाद वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

भारत के लिए 36 साल 138 दिन की उम्र में विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने 1974 में इंग्लैंड के सामने लीड्स के मैदान में डेब्यू किया था. इसके बाद अब वरुण चक्रवर्ती का नाम जुड़ गया और वो ऐसा करने वाले भारतीय इतिहास के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

इस मामले में अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ा

वहीं वरुण चक्रवर्ती से पहले ये रिकॉर्ड 33 साल 103 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले अजीत वाडेकर के नाम था. जो अब लिस्ट में एक पायदान नीचे आकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दिलीप दोषी का नाम आता है. जिन्होंने भारत के लिए 32 साल 350 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के सामने मेलबर्न के मैदान में साल 1980 में डेब्यू किया था. जबकि उनके बाद सैय्यद आबित अली का नाम आता है और उन्होंने 1974 में इंग्लैंड के सामने लीड्स के मैदान में 32 साल 307 दिन के उम्र में डेब्यू किया था.

भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी:- 

36 वर्ष 138 दिन - फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
33 वर्ष 164 दिन -  वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड, कटक 2025 
33 वर्ष 103 दिन - अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
32 वर्ष 350 दिन - दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 दिन - सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974

Advertisement

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेंइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Live TV

Advertisement
Advertisement