टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब कोहली रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे एवं आखिरी वनडे में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल
कोहली के खराब फॉर्म के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. आकाश चोपड़ा कह रहे हैं, 'नीचे जाना तो प्रकृति का नियम है. मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ स्मिथ का जिस दिन हैंड आई कॉर्डिनेशन चला गया, वह एकदम से नीचे गिरेंगे. सीधे विराट कोहली अभी तो चल ही रहे हैं जब नीचे जाना शुरू करेंगे तो थोड़ा सा नीचे जाएंगे इस प्रकार से वह प्लेन की तरह लैंड करेंगे, गिरेंगे नहीं. यह बात मुझे लगती है.'
नवंबर 2019 में जड़ी थी आखिरी सेंचुरी
कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था. उस शतक के बाद से कोहली तिहरे अंकों तक पहुंचने के तरसते रहे हैं.
पांच पारियों में बनाए सिर्फ 59 रन
विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पांच पारियों में महज 59 रन बना पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. उस टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टी20 सीरीज में दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर वह सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने.