Umran Malik: टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला अंतिम ओवर में जीत लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने फाइनल ओवर उमरान मलिक से कराया. पंड्या ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने इस नवोदित तेज गेंदबाज को आखिरी ओवर डालने के लिए क्यों बुलाया.
आयरलैंड 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को अंतिम ओवर में ले गया, लेकिन मंगलवार को उमरान ने अंतिम ओवर में 17 रनों का बचाव किया, जिससे भारत 4 रनों से जीत गया.
उमरान को अंतिम ओवर सौंपने का कारण...
उमरान को अंतिम ओवर सौंपने का कारण विस्तार से बताते हुए हार्दिक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो चिंतित नहीं था. दबाव नहीं आने देना चाहता था. मैंने उमरान का समर्थन किया क्योंकि उसके पास गति है. उसकी गति के कारण उसके खिलाफ शॉट खेलना मुश्किल होता है.’
दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक जड़ा, जिसके बाद भारत रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को हराने में सफल रहा. हार्दिक ने कहा, ‘हम यहां क्रिकेट का मुकाबला खेलने आए इसलिए आयरलैंड को हमें दिखाना था कि उनके पास क्या है. उन्हें श्रेय जाता है, उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले. साथ ही हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है कि उन्होंने टीम को जीत दिलाई.’
उन्होंने कहा, ‘दर्शक शानदार थे. उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश (कार्तिक) और संजू (सैमसन) थे, यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने उनके खेल का लुत्फ उठाया. यहां क्रिकेट खेलने का अनुभव हमारे लिए अच्छा रहा. प्रशंसकों के आभारी हैं.’
हार्दिक पंड्या बोले- पहली सीरीज जीतना विशेष है
टीम के नए चेहरों के संदर्भ में कप्तान ने कहा, ‘बचपन में सभी का सपना होता है कि देश के लिए खेलें. इसी तरह कप्तानी करना और पहली जीत दर्ज करना और अब पहली सीरीज जीतना विशेष है. हुड्डा के लिए भी खुशी है जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की और उमरान के लिए भी.’
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम यादगार जीत दर्ज करने के करीब पहुंची. आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी ने मैच के बाद कहा, ‘हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्ले से हमने काफी अच्छा किया. हम दिखाना चाहते थे कि क्या कर सकते हैं और हमने ऐसा किया. दुर्भाग्य से हम जीत नहीं पाए.’
अच्छी टीम को कड़ी टक्कर दी: आयरिश कप्तान
उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे और पॉल स्टर्लिंग ने शानदार तरीके से ऐसा किया. उन्होंने लय तैयार की और मैंने कुछ समय लिया. हमारा टी20 क्रिकेट उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हम इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे. हमने काफी अच्छी टीम को कड़ी टक्कर दी.’