scorecardresearch
 

IND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे उमरान मलिक! कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिए संकेत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत की ओर से किसी खिलाड़ी ने डेब्यू नहीं किया था. अब हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में एक-दो खिलाड़ियों के डेब्यू करने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
उमरान मलिक
उमरान मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी20 26 जून को
  • हार्दिक पंड्या करने जा रहे भारतीय टीम की कप्तानी

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून (रविवार) को डबलिन में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के डेब्यू के संकेत दिए हैं. हार्दिक पंड्या ने कहा कि भारत एक-दो खिलाड़ियों को कैप दे सकता है, लेकिन उनका लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ टीम ही खिलाना रहेगा.

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम लोगों को मौका देना चाहते हैं लेकिन अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश भी खेलना चाहते हैं. यह ऐसी स्थिति होगी जहां कुछ कैप दी जाएंगी लेकिन किसी भी चीज से ज्यादा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास बेस्ट इलेवन हो.'

अफ्रीका सीरीज में नहीं हुआ था उमरान का डेब्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारत की ओर से किसी खिलाड़ी ने डेब्यू नहीं किया था क्योंकि ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में हार के बावजूद टीम में बदलाव करना सही नहीं समझा. पांड्या के बयान का मतलब है कि उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी में से कोई भी आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकता है.

यह सीरीज खुद पंड्या के लिए एक अच्छी परीक्षा होगी, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब जिताया था. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने पंड्या को निकट भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बता दिया है. ऐसे में आयरलैंड सीरीज हार्दिक पंड्या के लिए उस तर्क को मजबूत करने का एक मौका होगा.

Advertisement

मैं किसी को दिखाने के लिए नहीं खेलता: हार्दिक

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीरीज में अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे, पंड्या ने कहा कि वह किसी को कुछ दिखाने के लिए भारतीय टीम में नहीं हैं. पंड्या ने कहा, 'मैं यहां किसी को कुछ दिखाने के लिए नहीं हूं. मुझे भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला है, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं किसी को दिखाने के लिए यह खेल नहीं खेलता हूं. किसी भी चीज से ज्यादा मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि इस सीरीज में क्या ला सकता हूं.'


 

Advertisement
Advertisement