scorecardresearch
 
Advertisement

IND VS NZ 3rd ODI Live Score Updates: टीम इंडिया ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे जीत रैंकिंग में टॉप पर पहुंची

aajtak.in | 24 जनवरी 2023, 9:05 PM IST

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों के दमपर टीम इंडिया ने इस मैच में 385 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन बना पाई.

India vs New Zealand ODI Live Score India vs New Zealand ODI Live Score

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया
  • टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ 3-0 से क्लीन स्वीप की
  • वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी टीम इंडिया
  • शुभमन ने 112, रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली

रोहित शर्मा ने 3 साल बाद शतक जड़ा है, जबकि शुभमन गिल लगातार शतक ही जड़ रहे हैं. दोनों की कमाल की पारियों के अलावा भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी थी, इसी के दमपर भारत 385 तक पहुंच पाया. भारत ने तीसरा वनडे मैच जीतते ही वनडे रैंकिंग में टॉप पॉजिशन भी हासिल कर ली है. 

9:05 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के लिए 2023 में बरस रहे रन

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: 6 मैच में 6 शतक... 2023 में तूफान बना टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर, अब वर्ल्ड कप दूर नहीं!

8:59 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने 90 रनों से जीता मैच, सीरीज क्लीन स्वीप की

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को इंदौर वनडे मैच में 90 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने 3 मैच की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की है. अब भारत आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है, अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था.

भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल ने 112, रोहित शर्मा ने 101 और हार्दिक पंड्या ने 54 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की लेकिन मैच नहीं जीत सकी. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे वनडे में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हुई.

न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली. हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने ये मैच और सीरीज को गंवा दिया.

8:44 PM (2 वर्ष पहले)

जीत की ओर टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने लॉकी फर्ग्युसन को चलता किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 279/8  हो गया है. अभी भी जीत के लिए 67 बॉल में 107 रन चाहिए.

न्यूजीलैंड की टीम ने एक और विकेट खो दिया है और अब उसके 9 विकेट गिर गए हैं. युजवेंद्र चहल ने जैकब डफी का विकेट लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 280/9 हो गया है. 

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रेसवेल भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया है और 26 के स्कोर पर खेल रहे माइकल ब्रेसवेल आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव की गेंद पर ईशान किशन ने उन्हें स्टम्प आउट किया.  NZ का स्कोर 269/7 हो गया है. 

Advertisement
8:12 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया है और शतकवरी डिवोन कॉन्वे 138 रन बनाकर आउट हुए. तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की बॉल को पुल करने के चक्कर में वह अपना कैच कप्तान रोहित शर्मा को थमा बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर 32 ओवर में 230/6 है, अभी जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है. 

7:52 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल ने लिया एक और विकेट

Posted by :- Mohit Grover

शार्दुल ठाकुर अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए मैच पलटते नज़र आ रहे हैं. दो ही ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड को 3 झटके दे दिए हैं और अबतक कुल 5 विकेट गिर गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पर पांच विकेट हो गया है और जीत के लिए अभी भी 186 रनों की जरूरत है. 

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल ठाकुर ने दिलाई टीम इंडिया को डबल सफलता

Posted by :- Mohit Grover

शार्दुल ठाकुर एक बार फिर पार्टनरशिप तोड़ने में सफल हुए हैं और उन्होंने डिरेल मिचेल को आउट किया है. डिरेल मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए और ईशान किशन ने उनका कैच लपका. न्यूजीलैंड का स्कोर 25.1 ओवर में 184/3 हो गया है. 

शार्दुल का कमाल यहां ही नहीं रुका, उन्होंने अगली ही बॉल पर कप्तान टॉम लैथम को चलता किया. लैथम का कैच हार्दिक पंड्या ने लपका और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 184/4 हो गया है. टीम इंडिया की मैच में वापसी हुई है. 

7:27 PM (2 वर्ष पहले)

डिवोन कॉन्वे ने जड़ा शतक

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में शतकों की झड़ी लग रही है, न्यूजीलैंड के डिवोन कॉन्वे ने भी सेंचुरी जड़ दी है. सिर्फ 71 बॉल में उन्होंने 100 रन पूरे किए. भारत की ओर से न्यूजीलैंड को 386 का टारगेट दिया गया है, न्यूजीलैंड की टीम दमदार तरीके से इस लक्ष्य का पीछा कर रही है. 24 ओवर के बाद टीम का स्कोर 175/2 हो गया है. जीत के लिए अब 211 रनों की जरूरत है. 

7:18 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. 21 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचा है और अभी 2 ही विकेट गिरे हैं. डिवोन कॉन्वे 80 रन बनाकर खेल रहे हैं, साथ में डिरेल मिचेल भी 20 पर नाबाद हैं.

Advertisement
7:17 PM (2 वर्ष पहले)
6:52 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिरे, स्कोर 100 पार

Posted by :- Mohit Grover

386 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी जारी है. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन हो गया है. कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को 42 के स्कोर पर आउट किया है, 35 ओवर में न्यूजीलैंड को 279 रनों की जरूरत है. 

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पारी के 6 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की पारी के 6 ओवर हो गए हैं और स्कोर एक विकेट खोकर 36 रन हो गया है. न्यूजीलैंड की ओर से डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोलस टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में लगे हैं. 

5:50 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को पहले ओवर में ही झटका

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है और दूसरी बॉल पर ही उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग की शुरुआत की और फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

5:09 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को 386 का लक्ष्य

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 385 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 112 और रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली. आखिर में हार्दिक पंड्या ने तूफानी 54 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ धकेला. अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 36, ईशान किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बना पाए. शार्दुल ठाकुर ने भी 25 रनों की पारी खेली.

Advertisement
5:00 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या अर्धशतक जड़कर आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 36 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए. लगातार विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने ही तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर इतना बड़ा किया है. हार्दिक पंड्या अपनी पारी में 38 बॉल में 54 रन बनाकर आउट हुए.

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

शार्दुल ठाकुर भी आखिरी ओवर्स में तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने 17 बॉल में 25 रनों की पारी खेली, टीम इंडिया का स्कोर 48 ओवर में 367/7 हो गया है. आखिरी दो ओवर में अब हार्दिक पंड्या पर नज़रें हैं.

4:48 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर्स में हार्दिक-शार्दुल पर जिम्मेदारी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 46 ओवर पूरे हो गए हें और भारत का स्कोर 342 हो गया है. एक तरफ हार्दिक पंड्या हैं और दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर. दोनों ही बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने में जुटे हैं और भारत की नज़र 370 के स्कोर को पार करने पर है. 

4:33 PM (2 वर्ष पहले)

वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

एक वक्त पर जहां टीम इंडिया 400 रन तक पहुंचती दिख रही थी, अब 350 भी मुश्किल लग रहा है. भारत का छठा विकेट गिर गया है, वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट हुए. अभी हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं, ऐसे में उनसे बड़े शॉट्स् की उम्मीद की जा सकती है. भारत का स्कोर 42.2 ओवर में 313/6 हो गया है.

Advertisement
4:17 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव का विकेट भी गिरा, आधी टीम आउट

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, सूर्यकुमार यादव भी 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 293 पर पांच विकेट हो गया है और अभी 38.4 ओवर हुए हैं. 

4:09 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली का विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया की पारी अब लड़खड़ाने लगी है. ईशान किशन के बाद विराट कोहली का विकेट भी गिर गया है. विराट कोहली अपनी पारी में 36 रन बना पाए और कैच आउट हो गए. भारत का स्कोर 36.2 ओवर में 284/4 हो गया है. 

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन आउट हो गए हैं. विराट कोहली और ईशान किशन के बीच रनिंग को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और दोनों ही पिच के एक ओर दौड़ पड़े. अंत में ईशान किशन ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया. उन्होंने 17 रन बनाए, भारत का स्कोर 268/3 हो गया है. 

3:52 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली और ईशान किशन क्रीज पर

Posted by :- Mohit Grover

भारत की पारी के 34 ओवर पूरे हो गए हैं और अब विराट कोहली, ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. दो विकेट खोकर टीम इंडिया का स्कोर 267 रन हो गया है, ऐसे में भारत की नज़र एक बड़े स्कोर की तरफ होगी. 

3:32 PM (2 वर्ष पहले)

गिल भी शतक लगाकर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय ओपनर शुभमन गिल भी अपना शतक करने के बाद आउट हो गए. उन्होंने मैच में 78 बॉल पर 112 रन बनाए. गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया. गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए हैं. फिलहाल, भारतीय टीम 230/2 (28).

Advertisement
3:25 PM (2 वर्ष पहले)

शतक के बाद रोहित आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद ही चलते बने. स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 85 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली. फिलहाल, भारतीय टीम 222/1 (27).

3:22 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का वनडे में चौथा शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इस सीरीज में दूसरा शतक जमाया है. उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था. गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया है. गिल ने अब तक अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जमाए हैं.

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
•    रोहित शर्मा- 240 मैच, 30 शतक

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक 
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक 
•    रोहित शर्मा- 240 मैच, 30 शतक
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित का 30वां शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक 83 गेंदों पर आया है. रोहित ने अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए हैं.

Advertisement
3:05 PM (2 वर्ष पहले)

शतक के करीब रोहित और गिल

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक के करीब पहुंच गए हैं. 22 ओवर में भारतीय टीम ने 180 रन बनाए. रोहित शर्मा 92 और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद हैं.

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा ने वनडे में 49वीं फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में 49वीं फिफ्टी जमाई. रोहित ने स्पिनर मिचेल सेंटनर की बॉल पर छक्का लगाते हुए फिफ्टी पूरी की. फिलहाल, टीम इंडिया 14 ओवर 114/0.

2:25 PM (2 वर्ष पहले)

गिल ने जमाई फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 33 बॉल पर अर्धशतक जमाया. इसी के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. टीम इंडिया 13 ओवर 101/0.

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित-गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. जबकि न्यूजीलैंड टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जैकब डफी ने किया. ओवर में तीन रन बने.

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया.

Advertisement
1:05 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

1:02 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

बीसीसीआई का ट्वीट

Posted by :- Shribabu Gupta
12:23 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से जीती थी.

Advertisement
12:21 PM (2 वर्ष पहले)

इंडिया-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे थोड़े देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा. मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.

Advertisement
Advertisement