scorecardresearch
 

IND vs NZ: कोलकाता टी-20 में भारतीय टीम ने किए दो बदलाव, न्यूजीलैंड ने कप्तान ही बदल दिया

टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता. जानिए मैच में दोनों टीम ने कौन से बड़े बदलाव किए...

Advertisement
X
ind vs nz t20 (Twitter/BCCI)
ind vs nz t20 (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे टी-20 में भारत ने 2 बदलाव किए
  • केएल राहुल और आर अश्विन को आराम
  • न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान को बाहर किया

IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता. साथ ही तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Advertisement

इस मुकाबले के लिए दोनों टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हार चुकी न्यूजीलैंड टीम ने तो अपना कप्तान ही बदल दिया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. उपकप्तान लोकेश राहुल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया. उनकी जगह टीम में ईशान किशन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया.

 

कीवी टीम ने कप्तान ही बदल दिया

वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक ही बदलाव किया, लेकिन वह काफी बड़ा रहा. दरअसल, कीवी टीम ने अपने कप्तान टिम साउदी को ही बाहर कर दिया है. उनकी जगह मिचेल सेंटनर को टीम की कमान सौंपी गई. टॉस हारने के बाद सेंटनर ने कहा कि यदि वे टॉस जीतते तब भी उनकी टीम पहले गेंदबाजी ही करना चाहती.

Advertisement

 

दोनों टीम की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

 

Advertisement
Advertisement