India vs New Zealand 3rd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए, जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 11 विकेट चटकाए. एजाज पटेल 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि विल यंग 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए. 0-3 से सीरीज हारकर भारतीय टीम ने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स बनाए...
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
♦ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
♦ वहीं अपने घर पर भारतीय टीम 24 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले हारी. यानी 24 साल बाद घर पर भारत का सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
♦ न्यूजीलैंड ऐसी चौथी टीम बन गई है, जिसने तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ किया. इससे पहले इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज (एक बार) की टीमें ये उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
♦ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ, जब भारतीय टीम 200 से कम का टारगेट का पीछा करने में विफल रही. वहीं अपने घर पर पहली बार भारत 200 से कम के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर सका.
♦ न्यूजीलैंड ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले जीते हैं. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ जब उसने विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट मैच जीते.
जब भारत 200 से कम के टारगेट का पीछा नहीं कर सका
120 vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 1997
147 vs न्यूजीलैंड, वानखेड़े 2024
176 vs श्रीलंका, गॉल 2015
194 vs इंग्लैंड, एजबेस्टन 2018
न्यूजीलैंड द्वारा सफलतापूर्वक डिफेंड किए सबसे कम टारगेट
137 vs इंग्लैंड, वेलिंगटन 1978
147 vs भारत, वानखेड़े 2024 (एजाज पटेल 6/57)
176 vs पाकिस्तान, अबू धाबी 2018 (एजाज पटेल 5/59)
241 vs ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट 2011
246 vs इंग्लैंड, ओवल 1999
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 39
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 17
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 65
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 16
ड्रॉ: 27
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.