scorecardresearch
 

India vs New Zealand CT Final: सबको हराया, न्यूजीलैंड को फ‍िर हराएंगे... दुबई में चैम्प‍ियन बनेगी रोहित ब्रिगेड, 25 साल बाद ह‍िसाब होगा बराबर

भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में साल 2000 में एक दूसरे के आमने-सामने आईं थीं, त‍ब न्यूजीलैंड ने इस ख‍िताब को जीता था. ऐसे में सवाल है क्या भारतीय टीम उस पुरानी हार का बदला ले पाएगी?

Advertisement
X
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर मैच पलट द‍िया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर मैच पलट द‍िया था.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भ‍िड़ंत दुबई में रव‍िवार (9 मार्च) को होनी है. भारतीय टीम ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में अपने सभी 4 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इस बार चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में एकमात्र हार लीग मैचों में भारत से ही मिली है. साल 2000 में भी दोनों देश इसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के फाइनल में आमने-सामने आए थे. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती थी. 

Advertisement

ऐसे में भारतीय टीम के पास साल 2000 का हार लेने का बदला लेने का भी समय है. तब दोनों टीमें चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में आमने-सामने थीं. 15 अक्टूबर 2000 को नैरौबी में यह फाइनल हुआ. उस मुकाबले में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 119 रनों की पारी खेली, सच‍िन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए और भारतीय टीम ने 264/6 का स्कोर खड़ा किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

फ‍िर कीवी टीम ने रनचेज शुरू किया, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कीव‍ियों की कमर तोड़ दी. क्रेग स्पीयरमैन (3) कप्तान स्टीफन फ्लेम‍िंग (5) दोनों को वेंकटेश प्रसाद ने आउट किया. 132 के स्कोर तक आते-आते न्यूजीलैंड के पांच विकेट ग‍िर हो गए. 

पर यहीं से ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैर‍िस (46) ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि अपनी टीम को जीत द‍िलाकर ही दम ल‍िया. केयर्न्स 102 रनों पर नाबाद लौटे. इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई ICC का टूर्नामेंट जीता. यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत का सपना किसी ICC टूर्नामेंट में तोड़ा था. 

Advertisement
chris
क्रिस केयर्न्स 2000 में हुई आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के दौरान जश्न मनाते हुए. 

कब-कब न्यूजीलैंड ने तोड़ा ICC टूर्नामेंट में भारत का सपना? 

कीवी टीम ने साल 2000 में पहली बार तब भारतीय टीम का सपना तोड़ा था. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे दूसरी बार उन्होंने भारतीय टीम का सपना तोड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना तोड़ द‍िया था. यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आख‍िरी इंटरनेशनल मुकाबला बन गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 239/8 पर स‍िमट गई थी. 

dhoni
धोनी 2019 वर्ल्ड कप में इस तरह रन आउट हुए और भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं (AP)

भारत के पास जीत का मौका था, एक समय भारत के 24 पर 4 व‍िकेट, फ‍िर 71 पर 5 व‍िकेट ग‍िर गए थे. पर हाद‍िक पंड्या (32), रवींद्र जडेजा (77) और अंत में एमएस धोनी (50) ने अपनी पार‍ियों से मैच लड़ाया,लेकिन धोनी को जैसे ही मार्ट‍िन  गुप्ट‍िल ने रन आउट किया, भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उस मुकाबले में 18 रनों से हराया था.

इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियश‍िप के फाइनल (WTC Final) में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी. यानी साफ है न्यूजीलैंड संग भारत की यादें ICC टूर्नामेंट में ज्यादा सुख नहीं हैं.  भारतीय फैन्स वैसे दुबई में रव‍िवार को होने वाले मुकाबले में एक बार उम्मीद करेंगे कि न्यूजीलैंड को जैसे लीग मैचों में हराया, वैसे ही हाल कीव‍ियों का हाल ख‍िताबी मुकाबले में होगा. 

Advertisement

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर 
- भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी. 
- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. 
- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से पटखनी दी. 
- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया को 4 विकेट से हराया

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया


चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन

Live TV

Advertisement
Advertisement