न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए निर्णायक टी-20 सीरीज में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के लक्ष्य से दूर रह गई और मुकाबला 4 रनों से गंवा बैठी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने 300वें टी-20 मैच को यादगार बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. 37 साल के धोनी सस्ते में (2 रन) लौट गए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वायरल हो चुके वीडियो के जरिये अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक भारतीय प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में घुस आया. वह सीधे धोनी की ओर भागा और उनके करीब पहुंच गया. इसके बाद उस फैन ने घुटने के बल बैठकर अपने कुर्ते से धोनी के दोनों जूते (पैर) पोछे.
14th time, Fan breached security authorities and touched Dhoni's feet!! And that too in NZ 😨🙏🏻!!@msdhoni #MSD #NZVIND pic.twitter.com/bx3oZMSNDy
— Vidyadhar R (@Vidyadhar_R) February 10, 2019
इस दौरान धोनी का ध्यान उस प्रशंसक की तरफ नहीं, बल्कि उस तिरंगे पर था, जिसे अपने हाथ में रखकर वह उनके पैर छू रहा था. धोनी जिस फुर्ती से स्टंपिंग करते हैं, उसी अंदाज में उन्होंने प्रशंसक के हाथ से तिरंगा पकड़ लिया और अपने पास रख लिया. साथ ही उस 'भावुक' प्रशंसक को वहां से जल्दी निकलने को कहा. दरअसल, पैर छूते वक्त तिरंगा धरती से छूने वाला था.
धोनी का क्रेज उनके प्रशंसकों पर सिर चढ़कर बोलता है. ऐसा कई बार देखा गया है, जब प्रशंसकों ने धोनी के पैर छूने के लिए मैदान के अंदर दौड़ लगाई.
Yet Again In Today's Match. Fan Comes Down To Touch MS Dhoni's Feet Right After He Finished The Match.🙏 🦁#CSKvRCB #CSKvsRCB #SRHvDD #Dhoni pic.twitter.com/4TBICDoSOJ
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 5, 2018
धोनी अब टी-20 में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
300 मैच, महेंद्र सिंह धोनी
298 मैच, रोहित शर्मा
296 मैच, सुरेश रैना
260 मैच, दिनेश कार्तिक
251 मैच, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह
250 मैच, विराट कोहली
धोनी के 300 टी-20 मैच ऐसे-
169 मैच, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से (IPL- 145, चैंपियंस लीग- 24)
96 मैच, भारत के लिए (T20Is)
30 मैच, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ( IPL)
4 मैच, झारखंड के लिए (T-20 tournament)
1 मैच, इंडियंस ( England टूर पर 2011)