Ravindra Jadeja on Retirement: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा दिया और अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. 9 मार्च को हुए टूर्नामेंट फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस जीत के बाद भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब टूर्नामेंट जीतने के अगले दिन जडेजा ने खुद ही इस सवाल का संकेतों में जवाब दिया है.
जडेजा ने कहा- अफवाह ना फैलाएं
जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने संन्यास जैसा कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन लोगों से इशारे में यह कह दिया है कि उनके संन्यास को लेकर कोई अफवाह ना फैलाएं. जडेजा का इरादा अभी आगे भी क्रिकेट खेलने का है.
दरअसल, जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा, 'गैरजरूरी अफवाह ना फैलाएं. धन्यवाद.' माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए जडेजा ने अपने संन्यास की खबरों को ही अफवाह बताया है.
फाइनल मुकाबले में 36 साल के जडेजा ने गेंदबाजी में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. जबकि बल्लेबाजी में वो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद जडेजा ने 6 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. जडेजा ने ही 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जड़कर मैच जिताया.
कप्तान रोहित ने भी संन्यास पर कही ये बात
बता दें कि जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के भी संन्यास की खबरें चल रही थीं. मगर कप्तान ने भी साफ कर दिया है कि वो संन्यास नहीं लेने वाले हैं. 37 साल के रोहित ने मैच के बाद संन्यास के सवाल पर कहा, 'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.'
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.