Ravindra Jadeja, IND vs NZ Final: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता.
इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है. मैच जीतने के बाद 36 साल के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है.
'मैं कभी हीरो होता हूं या कभी जीरो'
रवींद्र जडेजा ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'मेरा बैटिंग नंबर ही ऐसा है कि मैं कभी हीरो होता हूं या कभी जीरो. सबसे खास बात यह रही कि केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने अच्छी पार्टनरशिप की. पहले बैटिंग के लिए यह विकेट अच्छा नहीं था. यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है.'
उन्होंने कहा, 'भारत के लिए खेलना और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है. जब आप चैम्पियन टीमों का हिस्सा नहीं होते हो तो इस बात का आपको पछतावा होता है. मगर मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो मैं फिट रहा और 2 टूर्नामेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप और यह टूर्नामेंट जीतने में शानदार प्रदर्शन किया.'
फाइनल मुकाबले में जडेजा ने गेंदबाजी में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. जबकि बल्लेबाजी में वो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद जडेजा ने 6 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. जडेजा ने ही 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका जड़कर मैच जिताया.
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.