India vs New Zealand Final, Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर जोरदार अंदाज में गरजा है. उन्होंने रविवार (9 मार्च) को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई.
हिटमैन रोहित ने यह फिफ्टी 41 गेंदों पर पूरी की. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने 5 पारियों के बाद यह 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.
इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2025 में ही वनडे में शतक जमाया था. 9 फरवरी को कटक वनडे में रोहित ने 119 रनों की पारी खेली थी.
मैच में कप्तान रोहित 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 3 छक्के और 7 चौके जमाए. रोहित का शिकार रचिन रवींद्र ने किया. उन्होंने हिटमैन को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टम्पिंग आउट कराया.
न्यूजीलैंड ने दिया 252 रनों का टारगेट
बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया के सामने 252 रनों का टारगेट सेट किया. कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाए.
जबकि भारतीय टीम की ओर से स्पिनर्स ने अपना जादू दिखाया. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा और पेसर मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली. इसके बदौलत कीवी टीम ने 7 विकेट गंवाकर 251 रन बनाए.
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.