Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए एक निराशा वाली बात यह रही थी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पहले ही बाहर हो गए थे.
बगैर बुमराह के टीम इंडिया ने यह खिताब अपने नाम किया. अब टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान रोहित ने खुद इसको लेकर जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह टूर्नामेंट में बुमराह की कमी को पूरा किया गया और इसकी भरपाई की गई. साथ ही कप्तान ने बताया कि वो ऐसी ट्रॉफी जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में और भी कई बातों पर चर्चा की.
बुमराह नहीं थे. ऐसे में आपने क्या प्लान बनाया?
बुमराह के बगैर किस प्लान पर काम किया? इसके जवाब में रोहित ने कहा- जब हमें पता चला कि जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे, तब हम ज्यादा सतर्क हुए. चोट के नेचर को जानते हुए हम संदेह में थे. उनका करियर लंबा होगा. जब हम इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बतौर एक स्क्वॉड साथ बैठे, तब हमारा पूरा फोकस इसी पर था कि जसप्रीत बुमराह के रोल को कैसे पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा- शमी का टीम में होना बेहद जरूरी है. उनकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण है. आईसीसी टूर्नामेंट में वो शानदार गेंदबाजी करते हैं. शमी के जैसा रिकॉर्ड किसी गेंदबाज का नहीं है. जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच खेले, जबकि बुमराह बाहर थे, हमें शमी, अर्शदीप और हर्षित पर पूरा भरोसा था. हमने उन्हें बताया कि उनसे हमें क्या उम्मीदें हैं. दुबई की परिस्थिति की बात करें तो जब ऑस्ट्रेलिया में अपने घर (होटल) पर बैठे थे तब हमने ILT20 देखा. तभी हमने चर्चा कर ली थी कि हमें दुबई में किस तरह के गेंदबाज चाहिए होंगे.
ट्रॉफी के लिए कुछ भी कर सकते हैं
रोहित ने कहा- पूरे टूर्नामेंट में हम अजेय रहे हैं. हमने सभी पांच मैचों में टॉस हारे हैं. इसके बावजूद ट्रॉफी जीती है, यही एक बड़ी अचीवमेंट रही है. मैं संतोषजनक महसूस कर रहा हूं. जब मैंने ट्रॉफी उठाई, तब मुझे महसूस हुआ कि हम एक बार फिर बगैर कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीत गए हैं. हम एक मजबूत टीम हैं. मैं ऐसी एक टीम के साथ खेलना हमेशा एंजॉय करता हूं, जहां सभी प्लेयर्स को अपना रोल पता होता है. आप भावुक होना पड़ता है. सभी जानते हैं कि हम एक टीम के रूप में किस तरह काम करते हैं. मैदान पर गाली-गलौज किसी को दुखी करने के लिए नहीं होती है. हम सभी भाई हैं. इस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.
बेस्ट टीम से चैम्पियंस टीम का सफर कैसा रहा?
कप्तान रोहित ने कहा- हमने ड्रेसिंग रूम में काफी चर्चाएं कीं. यह कई बार यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हम टूर्नामेंट जीतने के इतने करीब थे, लेकिन जीत नहीं पाए. इसका कोई कारण नहीं है. आपको किस्मत का साथ चाहिए होता है. 2015 के वर्ल्ड कप में जब हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे, तब हमने कुछ गलतियां की थीं. हमने पिछले मुकाबलों में गलतियां नहीं कीं. 2016, 2017 और उसके बाद के सभी ICC टूर्नामेंट्स में किस्मत ने साथ नहीं दिया था. 2023 (वनडे वर्ल्ड कप) में हम फाइनल में पहुंचे और हार गए.
उन्होंने कहा- हमने 2023 से पहले चर्चा की थी कि हमें माइलस्टोन्स के पीछे नहीं भागना चाहिए. अगर आप 100 रन बनाते हैं या 5 विकेट लेते हैं, फिर भी जीत नहीं पाते तो यह फालतू है. मैंने 2019 में 5 शतक जमाए, लेकिन ट्रॉफी हमारे पास नहीं है. यह एक टीम गेम है. अगर आप टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीतते हैं, तो आप कभी भी माइलस्टोन्स को एंजॉय नहीं कर पाते. आपको एक ऐसी टीम बनना होगा जो माइलस्टोन्स को चेज न करे. आप जो ट्रॉफी जीतते हैं, उसे आप जीवन भर याद रखते हैं. हमने फोकस बदल दिया है. पिछले 2 सालों में लोगों ने इसको अपना लिया है.