scorecardresearch
 

Rohit Sharma on Retirement: संन्यास के सवाल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतते ही कह दी दो टूक

Rohit Sharma on Retirement: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा.

Advertisement
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

Rohit Sharma on Retirement: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा.

Advertisement

कप्तान रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि वो वनडे फॉर्मेट भी नहीं छोड़ने वाले हैं. 37 साल के रोहित ने मैच के बाद संन्यास के सवाल पर कहा, 'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.'

हिटमैन रोहित ने फाइनल मुकाबले में 41 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मैच में कप्तान रोहित 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 3 छक्के और 7 चौके जमाए. रोहित का शिकार रचिन रवींद्र ने किया. उन्होंने हिटमैन को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टम्पिंग आउट कराया.

केएल राहुल और पंड्या की भी जमकर तारीफ की

कप्तान रोहित ने फाइनल के बाद कहा, 'मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां हमारा समर्थन किया. यहां की भीड़ शानदार थी. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया. हमें खेलते हुए देखने और जीत दिलाने के लिए यहां पहुंचे फैन्स की संख्या संतोषजनक थी. जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं.'

Advertisement

रोहित ने बताया, 'उसका (केएल राहुल) दिमाग बहुत मजबूत है. वो कभी भी अपने आस-पास के दबाव से परेशान नहीं होता. यही वजह है कि हम उसे मध्यक्रम में रखना चाहते थे. जब वह बल्लेबाजी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, तो वह हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी देता है.'

रोहित कहते हैं, 'जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें. उसने (वरुण चक्रवर्ती) टूर्नामेंट में हमारे लिए शुरुआत नहीं की, लेकिन जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका अधिकतम फायदा उठाना चाहते थे. उसकी गेंदबाजी में बेहतरीन क्वालिटी है. फैन्स का बहुत आभारी हूं.'

'हमने इस खेल को जिस तरह से...'

रोहित शर्मा ने फाइनल में अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है. हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला. हमने इस खेल को जिस तरह से खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में करना चाहता था. जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आपको टीम के सपोर्ट की आवश्यकता होती है और वे मेरे साथ थे. विश्व कप 2023 में राहुल भाई और अब गौती भाई के साथ.'

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, 'मैंने इन सालों में एक अलग शैली में खेला है. मैं देखना चाहता था कि क्या हम अलग तरीके से खेलकर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. यहां कुछ पारियां खेलने के बाद आप पिच की प्रकृति को समझते हैं. बैटिंग के दौरान पैरों का उपयोग करना कुछ ऐसा है जो मैं पिछले कुछ समय से कर रहा हूं. मैं आउट भी हुआ हूं, लेकिन मैं कभी भी इससे दूर नहीं देखना चाहता था.'

फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

Live TV

Advertisement
Advertisement