IND vs NZ Final, Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला इस ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर चला. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले, जिसमें दो फिफ्टी जड़ी. श्रेयस ने इसी सीजन में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दूसरी बार अपने चंगुल में फंसाया और जमकर धोया.
दरअसल, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टक्कर हुई. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 106 रनों पर 2 विकेट गंवाए.
श्रेयस भारत की ओर से बने टॉप स्कोरर
इसके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाज की. उन्होंने 62 गेंदों पर 48 रन जड़े. इस दौरान 2 छक्के और इतने ही चौके लगाए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल 4 विकेट से जीतकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया.
इससे पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली थी और उसके जबड़े से जीत छीन ली थी. इस पारी के बदौलत श्रेयस अय्यर अब ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टूर्नामेंट में श्रेयस के बल्ले से 5 मैचों में 241 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी जमाई हैं. श्रेयस का औसत भी 60.25 का रहा.
टूर्नामेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस दूसरे बल्लेबाज हैं. जबकि न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 263 रन जड़े हैं. टॉप-5 स्कोरर में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए.
फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.