scorecardresearch
 

IND vs NZ Final: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय टीम को वॉर्निंग, विल यंग ने कह दी ये बात

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के एक स्टार प्लेयर ने भारतीय टीम को सीधे तौर पर वॉर्निंग दी है.

Advertisement
X
New Zealand Cricket Team.
New Zealand Cricket Team.

IND vs NZ Final, Will Young: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के एक स्टार प्लेयर ने भारतीय टीम को सीधे तौर पर वॉर्निंग दी है.

Advertisement

यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि स्टार ओपनर विल यंग हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी को बहुत अच्छे से जानती है. कई मुकाबलों में हम इन चीजों को समझ चुके हैं. अब फाइनल मुकाबले में कीवी टीम इसका भरपूर फायदा उठाएगी.

'मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखतीं'

32 साल के विल यंग ने कहा, 'हमने ग्रुप स्‍टेज की हार से काफी कुछ सीख ली हैं. खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने, लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा. उनके खेलने के अंदाज को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा.'

उन्होंने कहा, 'हाल में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल शामिल है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखतीं. हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे.'

Advertisement

न्यूजीलैंड टीम ने 2000 सीजन में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. इसको लेकर विल यंग ने कहा, '25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा. उस समय मैं 8 साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरुआत ही हुई थी. मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई, स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाये. उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे.'

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी और काइल जैमीसन.

Live TV

Advertisement
Advertisement