टीम इंडिया को क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. हेगले ओवल में 29 फरवरी से टेस्ट मैच खेला जाना है. उधर, एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे.
दरअसल, ईशांत शर्मा की चोट फिर उभर आई है, जो उन्हें दिल्ली में 20 जनवरी को रणजी मुकाबले के दौरान लगी थी. ईशांत के क्राइस्टटर्च टेस्ट में नहीं खेलने से दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका मिल सकता है.
31 साल के ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच (19-22 जनवरी) के दौरान टखने में चोट लग गई थी. यह चोट ग्रेड-3 की थी, जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी. लेकिन ईशांत को फिट बता चार हफ्ते में ही वापसी करा दी गई थी.
One final time training with the red ball this season ☑️☑️#TeamIndia all set for the 2nd Test against New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/Ymb8h2BjHb
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट में ईशांत ने अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. उनके लिए क्राइस्टचर्च में अपने विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी लगाने का मौका है. ईशांत ने अब तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट झटके हैं.
पीटीआई के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई, जब सीनियर पेसर ईशांत शर्मा अपने दाहिने टखने में दर्द के कारण शुक्रवार को अभ्यास सत्र में नहीं उतरे. जिसके बाद उन्हें दाहिने टखने के एहतियाती स्कैन के लिए ले जाया गया.
जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अगर ईशांत को अनफिट करार दिया जाता है, तो उमेश यादव या नवदीप सैनी उनकी जगह लेंगे. उमेश 45 टेस्ट के अपने अनुभव के कारण बेहतर विकल्प लग रहे हैं.