scorecardresearch
 

Varun Chakravarthy: सेमीफाइनल से पहले गौतम गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक'... वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे कीवी, अब ऑस्ट्रेलिया की बारी

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
X
वरुण चक्रवर्ती और विराट कोहली.
वरुण चक्रवर्ती और विराट कोहली.

IND vs NZ Match Highlights, Varun Chakravarthy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल कर रही है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से एंट्री की है.

Advertisement

अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है. यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. जिसमें टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

गंभीर का मास्टर स्ट्रोक रहे वरुण चक्रवर्ती

इस मैच में भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित ने एक 'मास्टर स्ट्रोक' चला. यह प्लेइंग-11 में राइट हैंड लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री कराना था. इसके लिए उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठाना पड़ा. यह बड़ा जोखिम भरा 'मास्टर स्ट्रोक' रहा, क्योंकि यह टीम पर उलटा भी पड़ सकता था.

वरुण के अलावा प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर और भी थे. यह रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल रहे. मगर गंभीर का यह 'मास्टर स्ट्रोक' सही साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती ने लेग स्पिन का ऐसा चक्रव्यूह बनाया कि पूरी न्यूजीलैंड टीम इसमें फंसकर ढेर हो गई.

Advertisement

अब सेमीफाइनल से पहले टेंशन में कंगारु टीम

वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान ओपनर विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया. इस तरह वरुण ने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर से लेकर निचेल क्रम तक को ढहाने का काम किया.

वरुण के इस प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ गई होगी, क्योंकि सेमीफाइनल में उसी को भारतीय टीम का सामना करना है. इस प्रदर्शन से यह तो तय है कि सेमीफाइनल में वरुण का खेलना पक्का है. यदि गेंदबाजी में कोई बदलाव होता है तो कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है, मगर वरुण की जगह पक्की मान सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/52 जोश हेजलवुड Vs न्यूजीलैंड, एजबेस्टन 2017
5/42 वरुण चक्रवर्ती Vs न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी Vs बांग्लादेश, दुबई 2025

वरुण ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

वरुण चक्रवर्ती डेब्यू के बाद सबसे तेजी से यानी सबसे कम वनडे मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने यह उपलब्धि हासिल की थी, जिन्होंने 3 वनडे में मैचों में ही 2 बार 5 विकेट ले लिए थे. जबकि वरुण का यह दूसरा ही वनडे मैच था.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने 5-5 विकेट झटके हों. इस मुकाबले में पहले न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे. इसके बाद वरुण ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए.

चैम्पियंस ट्रॉफी में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज

5/36 रवींद्र जडेजा Vs वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/42 वरुण चक्रवर्ती Vs न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी Vs बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38 सचिन तेंदुलकर Vs ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45 जहीर खान Vs जिम्बाब्वे, कोलंबो 2002

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड Vs साउथ अफ्रीका, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement