scorecardresearch
 

IND vs NZ Mumbai Test: टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव के आसार, भरत को मिल सकता है डेब्यू का मौका

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. पहला मैच ड्रॉ होने और विराट कोहली की वापसी के चलते इस अहम मैच में भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव कर सकती है. जानिए क्या हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11...

Advertisement
X
Virat kohli test team (Twitter)
Virat kohli test team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट 3 दिसंबर से
  • कप्तान विराट कोहली की होगी वापसी
  • श्रीकर भरत को मिल सकता है डेब्यू का मौका

IND vs NZ Mumbai Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (3 दिसंबर) से मुंबई में खेला जाएगा. पहला मैच ड्रॉ होने और विराट कोहली की वापसी के चलते इस अहम मैच में भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव कर सकती है. साथ ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Advertisement

दरअसल, पिछले टेस्ट में गर्दन में दर्द की शिकायत से जूझने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसे में यदि वे फिट नहीं हो सके तो उनकी जगह केएस भरत को मौका मिलना तय है. भरत मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं.

ऐसे में पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल को बाहर किया जाना लगभग तय है. उनकी जगह कप्तान विराट कोहली की एंट्री होगी. इस तरह से मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में सामंजस्य बैठाया जाएगा. वहीं, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को एक और मौका दिया जाएगा. यह बात टीम मैनेजमेंट के सूत्रों की तरफ से ही सामने आई है.

केएस भरत को लेकर मैच से पहले लेंगे फैसला

Advertisement

बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि साहा को लेकर मैच से ठीक पहले ही फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, फिजियो लगातार कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के संपर्क में बने हुए हैं. साहा ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. दर्द के बावजूद उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला था. बता दें कि साहा ने कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी.

... डेब्यू मैच में भरत के सामने होगी यह चुनौती

यदि साहा की जगह भरत को मौका दिया जाता है, तो वे शुभमन के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. भरत ने अब तक आंध्र प्रदेश के लिए रणजी में ओपनिंग करते हुए 78 मैच में 4283 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 फिफ्टी जमाई हैं. भरत ने 308 रनों की भी एक पारी खेली थी. यदि मुंबई टेस्ट में उन्हें ओपनिंग का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके सामने न्यूजीलैंड की आक्रामक गेंदबाजी में टिम साउदी, काइल जेमिसन और नील वैगनर (शायद) होंगे. 

घरेलू मैदान पर फॉर्म में लौट सकते हैं रहाणे

वहीं, मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर होंगे. अय्यर ने पिछले टेस्ट ही डेब्यू किया. इसमें उन्होंने शानदार शतक और अर्धशतक जमाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. ऐसे में मुंबई टेस्ट में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी. यह रहाणे का घरेलू मैदान होगा. ऐसे में उनसे भी फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद होगी.

Advertisement

तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. ईशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो स्पिनर अक्षर पटेल को बाहर बैठाया जा सकता है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हाथ में होगी. बता दें कि पिच पर घास नहीं है. यहां बारिश की भी संभावना है. ऐसे में पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, केएस भरत, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

 

Advertisement
Advertisement