यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में बुधवार को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान डिनर के बाद सूरज के कारण खेल रोकना पड़ा. मैक्लीन पार्क में सूरज की तेज रोशनी सीधी बल्लेबाजों की आंखों पर पड़ रही थी, जिसके कारण उनके लिए गेंद देख पाना मुश्किल हो गया था. इसके कारण खेल रोकना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.
मैदानी अंपायर शॉन जॉर्ज ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल रोकने का फैसला किया गया. अंपायर ने कहा, ‘डूबते हुए सूरज की रोशनी खिलाड़ियों की आंखों पर पड़ रही थी और हमें उनकी और अंपायरों की सुरक्षा के बारे में सोचना था. खिलाड़ियों को भी इसकी जानकारी थी.’
अतीत में सूरज के कारण यहां घरेलू प्रतियोगिताओं के दौरान भी खेल रोका गया है. कथित तौर पर इंग्लैंड के कुछ मैदानों पर भी ऐसा हुआ है, लेकिन इनमें से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं था.
Dhawan and Kohli pushing ahead after the break. Chance down off Dhawan after a top edge that just drifted away from Tom Latham off Bracewell. India now 62/1. LIVE scoring | https://t.co/JVfe1bUtf5 #NZvIND 📷= @PhotosportNZ pic.twitter.com/6XwXsWq04b
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2019
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा, ‘हमने सीरीज से पहले इस पर बात की थी। यह कुछ अलग चीज है.’ सामान्यत: इस तरह की स्थिति से बचने के लिए क्रिकेट पिचों को उत्तर-दक्षिण दिशा में बनाया जाता है, लेकिन मैक्लीन पार्क की पिच पूर्व-पश्चिम की ओर है.
“It was disappointing we couldn’t stick with Kane and get more of a total on the board, but credit to India’s bowlers. Hopefully we can pick up some more wickets & put some pressure on.” - Ross Taylor on @skysportnz #NZvIND pic.twitter.com/bTg4oRG0v2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2019
नेपियर के मेयर बिल डाल्टन ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हम इस समस्या से निपटने का तरीका ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.’ जब खेल रोका गया जब भारत ने न्यूजीलैंड के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बनाए थे. आखिरकार 30 मिनट की देरी के बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे.