scorecardresearch
 

IND vs NZ T20: अगर कोलकाता में भी जीत गई टीम इंडिया, तो बना लेगी ये स्पेशल रिकॉर्ड...

टीम इंडिया अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है. इसमें भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा और आखिरी मैच रविवार (21 नवंबर) को कोलकाता में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में कौन सा रिकॉर्ड बन सकता है...

Advertisement
X
India Team (Twitter)
India Team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त बनाई
  • तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा
  • पिछली सीरीज में भारतीय टीम 5-0 से जीती थी

IND vs NZ T20: टीम इंडिया अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेल रही है. इसमें भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा और आखिरी मैच रविवार (21 नवंबर) को कोलकाता में खेला जाएगा. यदि इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगी.

Advertisement

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता मैच जीतते ही टीम इंडिया कीवी टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देगी. ऐसे में यह लगातार दूसरी टी-20 सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया इस न्यूजीलैंड टीम को क्लीन स्वीप करेगी. इससे ठीक पहले वाली द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5-0 से हराया था.

पिछली सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने कप्तानी की थी

पिछली सीरीज जनवरी 2020 में खेली गई थी. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. तब शुरुआती 4 मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली थे. जबकि आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी. 

 

दोनों टीम के बीच यह छठी सीरीज

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक हुई सभी 6 सीरीज में टीम इंडिया ने 3 सीरीज जीतीं, जबकि इतनी ही हारी हैं. अपने घर में भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक तीन सीरीज खेलीं, जिनमें से दो में जीत मिली है. दोनों टीम के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज फरवरी 2009 में खेली गई थी. तब न्यूजीलैंड ने 2-0 से हराया था. 

Advertisement

दोनों टीम के बीच मुकाबला बराबरी का

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 19 टी-20 मैच खेले गए, जिनमें हमेशा मुकाबला बराबरी का ही रहा है. इन 19 मैच में से भारतीय टीम ने 8 मुकाबले जीते, जबकि 9 में न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी है. दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले टाई रहे हैं, जिनमें भारतीय टीम ने सुपर ओवर में बाजी मारी.

 

Advertisement
Advertisement