Asia Cup IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि हार्दिक पंड्या वापसी करने के बाद अपने खेल को बेहतर समझने लग गए हैं. बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन को लेकर अधिक आश्वस्त हैं. हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने रविवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
हार्दिक ने जहां गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले, वहीं बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए जिसमें मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है. उन्होंने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित ने कहा कि हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जो जानता है कि मैच की भिन्न परिस्थितियों में उन्हें किस तरह से खेल दिखाना है.
'फिटनेस बनाए रखने पर काम किया'
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘जबसे उन्होंने (हार्दिक) वापसी की... उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है. जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे तो उन्होंने यह पता लगाया कि उनको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए क्या करना है और अब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.’
रोहित ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं और वापसी करने के बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब वह अधिक शांत चित्त हो गए हैं और वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी में क्या करना चाहते हैं... इसको लेकर अधिक आश्वस्त हैं.’
... उनकी शॉर्ट पिच गेंदों का कमाल
हार्दिक ने रविवार को खेले गए मैच में काफी तेजी से गेंदबाजी की. रोहित ने कहा, ‘वह वास्तव में बहुत तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. हमने उनकी शॉर्ट पिच गेंदों में ऐसा देखा. यह अपने खेल को समझने से जुड़ा हुआ है और वह इस मामले में शानदार हैं. जब आपको प्रति ओवर 10 रनों की दरकार हो तब दबाव में आप घबरा सकते हैं, लेकिन वह किसी भी समय दबाव में नहीं आए.’
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 147 रनों पर आउट कर दिया था, लेकिन शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण उसके लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा. रोहित ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे ओवर पूरे होने के बाद भी हमें विश्वास था कि परिस्थिति कैसी भी हो हम जीत सकते हैं. हमें पूरा विश्वास था और जब आपको ऐसा विश्वास होता है तो इस तरह की चीजें हो सकती हैं.’