scorecardresearch
 

Champions Trophy Match Tickets: कितना महंगा है भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट? चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने जारी की रेट लिस्ट

चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.

Advertisement
X
चैम्पियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला.
चैम्पियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला.

ICC Champions Trophy 2025 Match Tickets Price: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. क्रिकेट फैन्स को टूर्नामेंट में जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वो है भारत-पाकिस्तान मुकाबला. मगर इन सबसे पहले फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.

पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने अभी सिर्फ अपने घर में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमतें जारी की हैं. यानी कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मुकाबलों के टिकट कितने सस्ते और कितने महंगे हैं, इसका ही पता चला है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का टिकट 620 रुपये में

जबकि भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. यहीं एक सेमीफाइनल भी होगा. इन सभी मैचों की कीमतें पता नहीं चली हैं. ऐसे में साफ है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले की टिकटों की कीमत भी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका खुलासा भी जल्द होगा.

Advertisement

पाकिस्तानी बोर्ड ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 310 भारतीय रुपये) रखा है. जबकि पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है. यह मुकाबला रावलपिंडी में होना है.

ये होगी पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत...

  • पाकिस्तान में सभी मुकाबले 3 स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 310 भारतीय रुपये) रखा है.
  • रावलपिंडी में होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है.
  • पाकिस्तान में एक ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा, जिसके टिकट की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) से शुरू होगी.
  • VVIP टिकट की कीमत 12000 पाकिस्तानी रुपए (3726 भारतीय रुपए) रखी है.
  • सेमीफाइनल में VVIP टिकट के लिए 25000 पाकिस्तानी रुपए (7764 भारतीय रुपए) खर्च करने होंगे.
  • प्रीमियर गैलरी के लिए टिकट की कीमत सभी स्टेडियम में अलग-अलग होगी. कराची में प्रीमियर गैलरी का टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपए ( 1086 भारतीय रुपए) होगा.
  • जबकि लाहौर में 5000 पाकिस्तानी रुपए (1550 भारतीय रुपए) और रावलपिंडी में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 पाकिस्तानी रुपए (2170 भारतीय रुपए) होगा.
  • VIP टिकटों की कीमत भी अलग-अलग होगी. कराची में 7000 PKR (2,171 INR) , लाहौर में 7,500 PKR (2,326 INR) , बांग्लादेश मैच के लिए 12,500 PKR (3,877 INR) होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल 

Advertisement

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement