टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप A मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटा दी है. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन बुधवार को भारत ने उस हार का बदला ले लिया है. हालांकि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो वह भारत से दो और मौकों पर भिड़ सकता है.
दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 29 ओवर में ही हासिल करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबति रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किए. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.
पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत
रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और अंबति रायुडु (नाबाद 31) ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई तथा भारतीय टीम ने केवल 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारत की यह गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2006 में मुल्तान में 105 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी.
भारत ने इस तरह से ग्रुप A से शीर्ष पर रहकर सुपर फोर में जगह बनाई जहां उसे रविवार को फिर से पाकिस्तान का सामना करना है.
भारत की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय सलामी जोड़ी ने सतर्क शुरुआत की. पहले छह ओवर में केवल 17 रन बने. रोहित समझ गए कि अगर यह स्थिति बरकरार रही तो दबाव बढ़ता जाएगा. उन्होंने मोहम्मद आमिर पर दो चौके जड़कर हाथ खोले और फिर अगले ओवर में उस्मान खान पर दो छक्के लगाकर भारतीय समर्थकों को मदमस्त किया. भारतीय कप्तान ने हसन अली की गेंद मिडविकेट पर चार ओवर के लिए भेजकर नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
धवन ने भी हसन अली पर छक्का लगाया जबकि रोहित ने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में पहले छक्का और फिर चौका लगाकर 36 गेंदों पर अपना 35वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. सरफराज ने आखिर में 14वें ओवर में लेग स्पिनर शादाब खान को गेंद सौंपी. उनकी पहली गेंद ही गुगली थी जिस पर रोहित गच्चा खाकर बोल्ड हो गए. भारतीय कप्तान ने अपनी 39 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.
धवन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने फहीम अशरफ की गेंद को कट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दिया. उनकी जगह क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने छक्के से शुरुआत की. इसके बाद हालांकि कार्तिक और रायडू ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई. लक्ष्य छोटा था और ऐसे में सहजता से रन बटोरने का उनका फैसला भी सही था. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी की.
भारतीय गेंदबाजों ने PAK को 162 रन पर ढेर किया
एक दिन पहले हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन रन के स्कोर पर ही इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को आउट कर पाकिस्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया.
हालांकि इसके बाद बाबर आजम (47) और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (43) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दे दिया.
आजम ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए. आजम के आउट होने के बाद कप्तान सरफराज अहमद (6) भी सस्ते में चलते बने. उन्हें पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने आउट किया.
पाकिस्तान ने 100 रन के स्कोर पर अपने सबसे बहुमूल्य शोएब मलिक के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. मलिक को अंबति रायडू ने रन आउट किया. मलिक ने 67 गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाया.
An outstanding bowling performance by #TeamIndia as they bundle out Pakistan for 162 😎🇮🇳🇮🇳 #TeamIndia #INDvPAK #AsiaCup2018 pic.twitter.com/i9DR57RC9D
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट आसिफ अली (9) के रूप में 110 के स्कोर पर और सातवां विकेट शादाब खान (8) के रूप में 121 के स्कोर पर गंवाया. फहीम अशरफ 44 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर टीम के 158 के स्कोर पर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
हसन अली ने एक और मोहम्मद आमिर ने नाबाद 18 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर ने 15 रन पर तीन विकेट, जाधव ने 23 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 23 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 37 रन पर एक विकेट हासिल किए.
18वें ओवर में मैदान पर गिरे हार्दिक पंड्या
18वें ओवर में हार्दिक पंड्या की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह मैदान पर गिर गए. पंड्या की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.
Injury update - @hardikpandya7 has an acute lower back injury. He is able to stand at the moment and the medical team is assessing him now.
Manish Pandey is on the field as his substitute #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/lLpfEbxykj
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
पाकिस्तान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. हांगकांग के खिलाफ पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर का बाहर बैठाया गया और इन दोनों के स्थान पर हार्दिक पंड्या तथा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया. वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान.