scorecardresearch
 

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा मुकाबला... एशिया कप 2025 में हो सकते हैं 3 मैच

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 23 फरवरी को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ था. यह मैच टीम इंडिया ने जीता था. क्रिकेट फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. उन्हें इस साल एक बार फिर भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान.
रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: क्रिकेट फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. उन्हें इस साल एक बार फिर भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमें के बीच हाल ही में मैच खेला गया था. यह मुकाबला ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 23 फरवरी को हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

अब क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इस साल एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. यह मैच एशिया कप 2025 के तहत खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप के लिए संभावित विंडो तय कर ली है.

यह टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में हो सकता है. इस बार यह एशिया कप UAE में हो सकता है. वैसे टूर्नामेंट का मेजबान भारत ही रहेगा. मगर चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के साथ जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए एसीसी ने एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू तय किया है. हालांकि अभी फाइनल वेन्यू तय नहीं हुआ है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले?

यह एशिया कप 2025 में सभी 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग भी शामिल होंगी. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.

Advertisement

नॉकआउट (सुपर-4) मुकाबले राउंड रॉबिन के तहत खेले जा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है. यदि यह दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो फैन्स को टूर्नामेंट में कुल 3 भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरुआती 5 दिन में ही बाहर हुआ पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ था. ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम को 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला. दुबई में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह अपनी ही मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम शुरुआत के 5 दिनों में ही अपने 2 मैच हारकर बाहर हो गई थी.

हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम को अपना तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (27 फरवरी) को खेलना था. रावलपिंडी में यह मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इस तरह पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप-ए में सबसे नीचे रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement