Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मारूफ की सराहना की है. रविवार को महिला विश्व कप में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हराने के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मारूफ की नन्ही बेटी फातिमा के साथ अच्छा समय बिताते हुए देखा गया.
छह महीने की उस बच्ची के साथ खेलते हुए भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे. उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह और ऋचा घोष इन खिलाड़ियों में शामिल थीं.
Happiness has no borders. ❤️pic.twitter.com/klKD6pTt5P
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 8, 2022
स्मृति मंधाना ने बिस्माह मारूफ की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'प्रेग्नेंसी के बाद 6 महीने में वापस आना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बहुत प्रेरणादायक है. बिस्माह मारूफ दुनिया भर में खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रही हैं. भारत की तरफ से बेबी फातिमा को ढेर सारा प्यार और मुझे उम्मीद है कि वह उसी तरह बल्ला उठाएगी जैसे आप क्योंकि लेफ्टी खिलाड़ी खास होते हैं.'
मैच के बाद आईसीसी ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'भारत और पाकिस्तान से स्पिरिट ऑफ क्रिकेट में छोटी फातिमा का पहला सबक. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी प्रशंसा करते हुए लिखा था, 'कितना प्यारा क्षण है! क्रिकेट की मैदान पर सीमाएं होती हैं, लेकिन यह मैदान के बाहर उन सभी को तोड़ देती है. खेल एकजुट करता है.'
30 साल की बिस्माह मारूफ पाकिस्तानी टीम की एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पिछले साल 30 अगस्त को बेटी को जन्म दिया था. इसके चलते वह कुछ महीने क्रिकेट से दूर रही थीं. बिस्माह ने अब तक 109 वनडे और 108 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है.