scorecardresearch
 

Ind Vs Pak Toss: भारत-PAK मैच के टॉस में बड़ी चूक? बाबर आजम ने बोला था टेल्स लेकिन...

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर टेल्स बोला था, लेकिन कमेंटेटर रवि शास्त्री को लगा कि उन्होंने हेड्स बोला है. यही कन्फ्यूजन पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले में देखने को मिला. हालांकि, टॉस में कोई गड़बड़ी नहीं हुई और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी.

Advertisement
X
Ind Vs Pak Toss
Ind Vs Pak Toss

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर सामने आईं. एक हफ्ते में यह दूसरी बार हुआ, जब दोनों टीमों में जंग देखने को मिली. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. लेकिन इस टॉस में एक गड़बड़ी भी हुई. 

टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां से इस गड़बड़ी को सभी ने नोटिस किया. दरअसल, जैसे ही कमेंटेटर रवि शास्त्री ने टॉस के लिए सिक्का उछलवाना चाहा तब रोहित शर्मा ने कॉइन उछाला, बाबर आजम ने यहां टेल्स के लिए आवाज़ लगाई. 

लेकिन कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उसे हेड्स सुना, हालांकि वहां मौजूद मैच रेफरी ने बाबर आजम का टेल्स सुन लिया था. ऐसे में सिक्का जब टेल्स पर गिरा, तब उन्होंने कहा कि बाबर ने टेल्स कहा था और उन्होंने ही टॉस जीता है. इसके बाद बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पहले बॉलिंग का फैसला किया.
 

Advertisement

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जो टीम इंडिया के लिए सही साबित हुआ. क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलवाई और पावरप्ले में ही 62 रन बना डाले. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत का यह बेस्ट स्कोर रहा है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 16 बॉल में 28 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने भी 20 बॉल में 28 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाज अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए निशाने पर थे, लेकिन इस बार दोनों ने कमाल की बैटिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया.

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement