scorecardresearch
 

Ind Vs Pak T20 WC: ‘दिल से रिक्वेस्ट है...’, टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान की महाजंग पर रिलीज हुआ मजेदार प्रोमो

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह रविवार का दिन रहेगा. अगले दिन यानी सोमवार (24 अक्टूबर) को दीपावली की छुट्टी भी रहेगी. ब्रॉडकास्टर चैनल ने इस मैच को लेकर प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया है...

Advertisement
X
IND vs PAK Match (Twitter)
IND vs PAK Match (Twitter)

Ind Vs Pak T20 WC: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. टीम को दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महाजंग 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होनी है. इस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. वर्ल्ड कप मैचों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं. स्टार ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक मजेदार प्रोमो रिलीज किया है.

वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

वीडियो की शुरुआत एक बच्चे से होती है, जो खुद को शर्मा जी का बेटा बताता है. वह दर्दनापुर नाम के शहर में रहता है. वह बताता है कि यहां के लोगों के सिर्फ नाम में दर्द है, जीवन में नहीं. वीडियो में दिखाया गया है कि सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को चीयर करते हैं. कितना ही बड़ा दर्द क्यों ना आए, यहां के लोग रोते नहीं हैं.

मगर पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हार मिलती है, तो दर्दनापुर के सभी लोग रोने लगते हैं. यह देखकर वह बच्चा कहता है, 'दिल से रिक्वेस्ट है. इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतजार.'

Advertisement

फैन्स को पसंद नहीं आया प्रोमो

बता दें कि हर बार भारत और पाकिस्तान से पहले मौका-मौका वीडियो रिलीज किया जाता था. मगर इस बार कुछ अलग किया गया है. यही वजह भी है कि फैन्स को यह प्रोमो पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए कहा कि कभी तो कुछ अच्छा बना लिया करो. आपको सारे अधिकार खरीदने चाहिए थे. इनसे कुछ नहीं होगा.

दीपावली से एक दिन पहले होगा मैच

इस बार भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह रविवार का दिन रहेगा.

अगले दिन यानी सोमवार (24 अक्टूबर) को दीपावली की छुट्टी भी रहेगी. ऐसे में फैन्स इस मैच को एंजॉय कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement