भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन नतीजा उसके ठीक उलट निकला. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से मात दी. भारतीय टीम नए कप्तान के अंडर में 19 बुधवार से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. 3 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाना है. एक लंबे अरसे बाद विराट कोहली किसी कप्तान के अंडर में मैदान पर उतरेंगे. रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 से खेला जाएगा.
साल 2018 के दौरे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी एक युवा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने सीरीज में फेवरेट के टैग के साथ उतरेगी. भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अपनी सीनियर टीम के साथ वनडे सीरीज में उतरेगी. ऐसे में इस फॉर्मेट में एक लंबा गैप भी टीम को परेशान कर सकता है.
खत्म होगा विराट का सूखा?
सितंबर में टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली से दिसंबर में वनडे कप्तानी भी वापस ले ली गई थी. विराट कोहली अक्टूबर 2016 के बाद किसी कप्तान के अंडर वनडे मुकाबला खेलने उतरेंगे. लंबे अरसे बाद विराट बतौर बल्लेबाज उतरेंगे और फैंस को उम्मीद होगी कि उनके बल्ले की खामोशी अब दूर हो. विराट लंबे अरसे से 71वें इंटरनेशनल शतक की तलाश में हैं, कप्तानी का बोझ हटने के बाद फैंस को विराट से जल्द ही इस आंकड़े को भी छूने की उम्मीद होगी.
वेंकटेश अय्यर होंगे ऑलराउंडर?
कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी के अलावा ओपनिंग का भी जिम्मा संभालना है. रोहित के चोटिल होने की वजह से राहुल नंबर 5 की जगह पर शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा मध्यक्रम में विराट के साथ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं, बतौर आलराउंडर राहुल की टीम में वेंकटेश अय्यर को अजमाया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश को बतौर ऑलराउंडर खिलाया जा सकता है. वहीं, टीम 3 तेज गेंदबाजों और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन के साथ मैदान पर उतर सकती है.
दक्षिण अफ्रीका से बचकर रहना होगा
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही कैगिसो रबाडा को आराम देने का फैसला कर लिया है. रबाडा को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के सामने एक बड़ा खतरा तो टल गया है. इसके बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका की इस युवा टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं.
टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में परेशान करने वाले लुंगी नगीदी, मार्को जेनसेन एक बार फिर से टीम इंडिया के वनडे सीरीज में भी चुनौती बन सकते हैं. इनके अलावा स्पिनर तबरौज शम्सी से टीम इंडिया को बचकर रहने की जरूरत है. बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर के अनुभव के साथ रैसी वॉन डेरडसन टीम इंडिया के खतरा साबित हो सकते हैं. जानेमन मलान दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
क्या है पार्ल में टीमों का रिकॉर्ड?
पार्ल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी शानदार है. दक्षिण अफ्रीका ने 7 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की, वहीं टीम इंडिया ने यहां 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 टाई रहा है. पार्ल में बुधवार को गर्मी रहेगी, जिससे विकेट पर पेस बॉलर के साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलने की उम्मीद है. भारतीय टीम मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन दोनों को एकसाथ उतारने का भी रिस्क ले सकता है.
टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के हौसले वनडे सीरीज में भी बुलंदी पर होंगे. 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतना दोनों टीमों के लिए वनडे चैम्पियनशिप (वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन) के लिए अहम है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के लिए लंबे अरसे बाद इस फॉर्मेट में उतरना चुनौती बन सकता है.
वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रबाडा
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ कैगिसो रबाडा भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत विश्राम दिया गया. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज से विश्राम दिया गया है क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है और हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं.’
बोर्ड ने कहा कि रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया है, लेकिन जॉर्ज लिंडे को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है.