
Ind Vs Sa, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को सीरीज़ का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है, टीम इंडिया ने शुरुआत में सफलता भी हासिल कर ली. टीम इंडिया जब बॉलिंग कर रही थी, तब नौवें ओवर में गजब का नज़ारा देखने को मिला.
जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर क्विंटन डी कॉक के बल्ले से करीब से बॉल निकली और सीधा ऋषभ पंत के हाथ में जा पहुंची. इसपर ऋषभ पंत समेत बाकी खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया. कप्तान केएल राहुल जब डीआरएस लेने ही वाले थे, उससे चंद सेकंड पहले अंपायर ने इसे नो-बॉल बता दिया.
अंपायर के फैसले के बाद फ्री-हिट डाली गई, खास बात ये हुई कि वेंकटेश अय्यर की इस बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने शॉट खेला और बॉल सीधा फील्डर के हाथ में चली गई. लेकिन क्योंकि ये एक फ्री-हिट थी, ऐसे में बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. शार्दुल ठाकुर का ये ओवर ड्रामे से भरपूर रहा.
Caught behind appeal on a no ball
— Jethiya (@Cricworld73) January 19, 2022
and catch out on the free hit
Just Lord Shardul things 🙏
Only Lord Shardul can bowl a no ball and wide ball in the same delivery and then a full toss the next delivery, only to be catched by Bumrah. #INDvsSA
— Aman (@forced_investor) January 19, 2022
पहले वनडे के शुरुआत में ही कुछ ऐसा गजब देखने को मिला, तो सोशल मीडिया पर लोगों को मीम बनाने में देरी नहीं लगी. शार्दुल ठाकुर के ओवर में नो-बॉल पर अपील हुई, फ्री-हिट पर कैच हुआ ऐसे में लोगों ने फिर इसे लॉर्ड शार्दुल के कमाल से जोड़ दिया.
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका से बीच इस दौरे पर डीआरएस काफी सुर्खियों में रहा है. टेस्ट सीरीज़ के दौरान डीआरएस को लेकर दोनों टीमों के बीच कई फैसलों पर विवाद हुआ. विराट कोहली, केएल राहुल समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने आपत्तियां भी जताई थीं.