IND Vs SA 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला टी20 मैच आज (28 सितंबर) को ही खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार भी हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब साउथ अफ्रीका की बारी है. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होंगे कि यह पहला मैच कब औऱ कहां खेला जाएगा, साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...
कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज यानी 28 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.
कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
All set for the #INDvSA T20I series. 👏#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/UR4erC0zP4
— BCCI (@BCCI) September 27, 2022
कहां लाइव देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच?
भारत में टी20 मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा. वहीं aajtak.in पर आप इस सीरीज से जुड़ी पूरी कवरेज देख सकते हैं.
Let's get to it 🇿🇦#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/mQXbjWUKlp
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 26, 2022
टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.