भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवबंर) गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की लीड लेने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
...तो इस धुरंधर का होगा टी20 डेब्यू!
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया था. रवि और वरुण ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार शायद बॉलिंग कॉम्बिनेशम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. अगर गेंदबाजी यूनिट में कोई बदलाव होता है, तो बाएं हाथ के तेज यश दयाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. ऐसी स्थिति में आवेश खान को इस मैच से बाहर रहना पड़ेगा. आवेश ने पहले टी20 में 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन वो थोड़े महंगे साबित हुए थे.
दूसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से एक बार फिर धांसू प्रदर्शन की आस होगी. सैमसन ने डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में 50 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह संजू के टी20 करियर का लगातार दूसरा शतक रहा. संजू ने इससे पहले 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए थे. हालांकि पहले टी20 में भारत के अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय होगा. ओपनर अभिषेक शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बन चुकी है. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
पहले मैच में बिखर गया था भारत का मिडिल ऑर्डर
तिलक वर्मा ने जरूर 18 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उन्हें इस तरह की शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. भारतीय मध्यक्रम कागजों पर मजबूत नजर आता है, लेकिन पहले मैच में वे साझेदारी निभाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. भारत ने 36 रन के अंदर छह विकेट गंवाए जिसके चलते वह आठ विकेट पर 202 रन तक ही पहुंच पाया. इससे भारत के मध्य और निचले क्रम की कमजोरी भी उजागर हुई.
भारत को दूसरे मैच के दौरान इस एरिया में सुधार करना होगा. भारती. गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को पहले मैच में 17.5 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया. जहां तक साउथ अफ्रीका का सवाल है तो वह इस साल जून में भारत के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने में असफल रहा. उसे अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है. साउथ अफ्रीका को अगर भारत का विजय अभियान रोकना है तो उसके युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा.
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती.
दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबा पीटर.
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती है. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. भारत को आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2015 में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज से हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली. वहीं 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में H2H
कुल टी20 मैच: 28
भारत जीता: 16
साउथ अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1
साउथ अफ्रीका में भारत का T20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 16
जीते: 11
हारे: 4
बेनतीजा: 1
इस टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की कमान संभाल रहे हैं. इसका कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे. अब उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की एंट्री हुई है. दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारत की सीनियर टीम में जगह मिली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजरी के चलते स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. ऑलराउंडर रियान पराग भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिल सिमेलाने, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.