scorecardresearch
 

IND vs SA 2nd Test Match Preview: भारत का केपटाउन में रिकॉर्ड डराने वाला, आज तक नहीं जीते एक भी टेस्ट, क्या सीरीज ड्रॉ कर पाएंगे रोहित?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब 3 जनवरी 2024 से केपटाउन में शुरू होगा, लेकिन यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कभी भी टेस्ट मैच के ल‍िहाज से अच्छा नहीं रहा है. आख‍िर केपटाउन में टीम इंडिया के आंकड़ें कैसे रहे हैं, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
India will Next Test match in Cape Town
India will Next Test match in Cape Town

India vs South africa Test at Newlands, Cape Town, Stats: भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच को टीम इंडिया महज तीन दिनों के अंदर पारी और 32 रनों से हार गई. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. ऐसे में इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में फ‍िलहाल यह सपना अधूरा रहेगा, पर टीम इंडिया के  पास यह सीरीज बराबर करने का मौका जरूर होगा. 

Advertisement

बहरहाल, अब टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच केपटाउन में खेलेगी. जहां टीम इंडिया ने अब तक 6 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेले हैं, लेकिन यहां कभी भी जीत नहीं मिल पाई है. पूर्व में टीम इंडिया को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

1993 में टीम इंडिया ने मोहम्मद अहरुद्दीन की कप्तानी में इस वेन्यू पर पहला टेस्ट मैच खेला था. तब यह मैच ड्रॉ रहा था. 1997 में सच‍िन तेंदुलकर के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां खेली, तब यहां साउथ अफ्रीका ने 282 रनों से जीत दर्ज की. 

2007 में राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में भारत ने यहां अपना तीसरा टेस्ट खेला, जहां पहली पारी में 414 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. 2010-11 के दौरे पर धोनी कप्तान थे, तब यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.  वहीं विराट कोहली ने दो बार टीम इंडिया का दो बार 2018 और 2022 में नेतृत्व किया, तब दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement

केपटाउन में केवल 11 टेस्ट रहे हैं ड्रॉ 

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें 11 मुकाबले ही ऐसे रहे हैं जो ड्रॉ रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने यहां खेले गए 59 मुकाबलों में से 27 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 21 में हार मिली है, 11 ड्रॉ रहे हैं. साउथ अफ्रीका यहां कभी भी किसी एश‍ियन टीम से नहीं हारी है. 

जैक्स कैल‍िस केपटाउन में सबसे सफल बल्लेबाज 

केपटाउन में सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज जैक्स कैल‍िस रहे हैं. कैल‍िस ने 22 मैचों में 72.70 के एवरेज से 2181 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा टीम में शामिल डीन एल्गर ने 11 मैचों में 741 रन 46.31 के एवरेज से बनाए हैं. डीन इस टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी करेंगे. यह उनका आख‍िरी टेस्ट मैच होगा. एल्गर की यह फेयरवेज सीरीज है.

वहीं भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज सच‍िन तेंदुलकर रहे. सच‍िन ने 4 टेस्ट 81.50 के एवरेज से 489 रन बनाए थे. ऋषभ पंत ने पिछले दौरे पर यहां शतक लगाया था लेकिन वह मौजूदा भारतीय टीम में नहीं हैं. वहीं विराट कोहली ने केप टाउन में खेले 2 मैच में 141 रन बनाए. उनका यहां सर्वाध‍िक स्कोर 79 रन का रहा है. 

Advertisement

केपटाउन में डेल स्टेन सबसे सफल गेंदबाज 

डेल स्टेन केपटाउन में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने यहां 15 टेस्ट मैच में 74 विकेट हास‍िल किए. वहीं पिछले मैच में टीम इंडिया के ख‍िलाफ कहर बरपाने वाले कग‍िसो रबाडा यहां 7 टेस्ट मैचों में 42 विकेट झटके हैं.  वहीं भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जवागल श्रीनाथ रहे, उनके नाम 2 टेस्ट मैचों में 12 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं, यहां उन्होंने 10 विकेट हास‍िल किए हैं. 

जब-जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली

साल            व‍िजेता           सीरीज का अंतर
1992/93       साउथ अफ्रीका        1-0 (4)
1996/97       साउथ अफ्रीका         2-0 (3)
2001/02       साउथ  अफ्रीका        1-0 (2)
2006/07       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2010/11       सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3)
2013/14       साउथ अफ्रीका         1-0 (2)
2017/18       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
 

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1

ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3
 

Live TV

Advertisement
Advertisement