भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच हुए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की सीरीज़ में वापसी की है और अब स्कोर 1-2 हो गया है. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में जब टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थी, उस वक्त यहां एक तकनीकी दिक्कत भी आई. कुछ देर के लिए मैदान में डीआरएस ने काम करना बंद कर दिया था.
ऐसा तब हुआ जब टीम इंडिया की बैटिंग शुरू ही हुई थी, उस वक्त ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला. इन्हीं शुरुआती ओवर्स में मैदान में डीआरएस काम नहीं कर रहा था, यानी अगर अंपायर किसी को आउट दे देता तो बल्लेबाज के पास उसका रिव्यू करवाने का ऑप्शन नहीं था.
No DRS available at the moment. Hopefully Ruturaj gets away an LBW shout so my CSK soul will be satisfied for once. #IndvSA
— Silly Point (@FarziCricketer) June 14, 2022
हालांकि, खास बात यह भी रही कि टीम इंडिया को इसकी मदद लेने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी. क्योंकि ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, दोनों ने शुरुआती 10 ओवर्स में ही 97 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी. इसी के दमपर टीम इंडिया 179 के स्कोर तक पहुंच पाई.
No DRS available at the moment. Hopefully Ruturaj gets away an LBW shout so my CSK soul will be satisfied for once. #IndvSA
— Silly Point (@FarziCricketer) June 14, 2022
जब भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में डीआरएस ने काम करना बंद कर दिया, तब हर किसी को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच की याद दिला दी. इसी साल मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हुए उस मैच में कुछ देर के लिए बिजली गायब थी, जिसकी वजह से डीआरएस काम नहीं कर रहा था. और इसका असर मैच पर भी पड़ा था.
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 179 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन ने 54 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मैच को बाद में 48 रनों से जीता और सीरीज़ में 1-2 से वापसी की.