राजकोट में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 को टीम इंडिया ने जीत लिया है. पहले बैटिंग कर टीम इंडिया ने 169 रन बनाए और बाद में साउथ अफ्रीका को सिर्फ 87 रनों पर ऑलआउट कर सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया. अब हर किसी की नज़र आखिरी टी-20 पर होगी, जहां टीम इंडिया सीरीज़ पर कब्जा करना चाहेगी.
टीम इंडिया की तरफ से आवेश खान ने बॉलिंग में कमाल किया, जिनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. आवेश खान ने अपने कोटे में 4 विकेट लिए, जिसने अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी 2 अहम विकेट निकालकर टीम इंडिया को मजबूती दी. इनके अलावा अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया.
यूं तो बल्लेबाजी करते वक्त अफ्रीकी टीम के 9 ही विकेट गिरे, लेकिन कप्तान टेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. ऐसे में 9 विकेट पर ही अफ्रीकी टीम को ऑलआउट मान लिया गया और भारतीय टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया.
India level the series 💪
— ICC (@ICC) June 17, 2022
A brilliant performance from the hosts as they register a comprehensive win in the fourth T20I! #INDvSA pic.twitter.com/eZFSajuLvU
क्लिक करें: इंग्लैंड का बवंडर, 50 ओवर में ठोके 498 रन, बना डाला वनडे का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया है. भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने सिर्फ 27 बॉल में 55 रन बनाए और आखिरी में तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया की लाज बचा दी.
खराब शुरुआत के बाद संभली टीम इंडिया
टीम इंडिया की इस मैच में खराब शुरुआत हुई, जब ऋतुराज गायकवाड़ जल्दी पवेलियन लौट गए. उनके बाद श्रेयस अय्यर भी 4 ही रन बना पाए. ईशान किशन 27 रन बना पाए लेकिन उन्होंने इसके लिए 26 बॉल खेलीं.
कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही, उन्होंने 23 बॉल में 17 रन बनाए और संघर्ष करते नज़र आए. लेकिन जब टीम इंडिया की हालत बिगड़ रही थी, तब उपकप्तान हार्दिक पंड्या और फिनिशर दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला.
हार्दिक पंड्या ने 31 बॉल में 46 रन बनाए, जिसमें 3 चौके-3 छक्के शामिल रहे. लेकिन मेला दिनेश कार्तिक ने लूट लिया, जिन्होंने सिर्फ 27 बॉल में 55 रन बनाए. इसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दिनेश कार्तिक ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और आखिर में तेज़ी से रन बनाकर टीम इंडिया को 169 तक पहुंचाया.