scorecardresearch
 

IND vs SA 4th T20: आज फिर होगी साउथ अफ्रीका से आर-पार की जंग, प्लेइंग 11 में होंगे ये बदलाव!

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच आज सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में शाम 7 बजे से शुरू होगा...

Advertisement
X
Temba Bavuma vs Rishabh Pant (Twitter)
Temba Bavuma vs Rishabh Pant (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज
  • पांच मैचों की सीरीज में SA 2-1 से आगे

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 की सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.

Advertisement

ऐसे में यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए ही आर-पार की जंग होगी. मेहमान टीम अफ्रीका यह मैच जीतकर सीरीज पर यहीं कब्जा जमा लेना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया के पास सीरीज बराबर करने का मौका है. यदि भारतीय टीम हारती है, तो सीरीज भी हार जाएगी.

पिछले मैच में टीम इंडिया विजयी रही

सीरीज के शुरुआती दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे. मेहमान टीम ने सबसे पहले दिल्ली वाला मैच 7 विकेट से जीता. इसके बाद कटक में खेला गया टी20 मैच 4 विकेट से जीत लिया. तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत दर्ज की. पिछला मैच जीतने के कारण टीम इंडिया इस समय आत्मविश्वास से भरी होगी.

हेड-टू-हेड

ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीम के बीच अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि 8 में उसे हार मिली है.

Advertisement

इसके उलट अपने ही घर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमेशा फीकी रही है. टीम इंडिया ने अपने घर में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 7 टी20 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की और 5 में हार मिली है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक/रीजा हेनड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर दुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वायने पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया और तबरेज शम्सी.

 

Advertisement
Advertisement