IND vs SA, KL Rahul: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन टीम इंडिया ने मजबूती हासिल कर ली. भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिये, जिसमें केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 40 रन बना बना लिये हैं.
मयंक अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें. हम ऐसा कर सके.’
उन्होंने कहा, ‘तीन विकेट पर 272 रनों के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया. योजना थी कि जो क्रीज पर जम जम जाए, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया.’
Stumps on day one in Centurion 🏏
— ICC (@ICC) December 26, 2021
A brilliant day for the visitors!
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 pic.twitter.com/NCmalYfSGX
राहुल के शतक के अलावा भारत के लिए भागीदारियां भी अहम रहीं. उन्होंने कहा, ‘राहुल का शतक जड़ना अहम था. हमने भागीदारियां निभाईं और वो भी अहम थी. उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ. मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें.’
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्र किए और मध्य विकेट पर भी, ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके.
यह पूछने पर कि भारत के लिए आदर्श स्कोर क्या होगा तो उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना चाहते हैं, ताकि खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकें. दूसरे दिन पहला घंटा अहम होगा. अगर हम इसमें अच्छा करते हैं तो हम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘शुरू में थोड़ी नमी थी, इससे कुछ गेंदें फिसल भी रही थीं, लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, यह बेहतर हो गया.’
नए कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ उनकी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी.’