scorecardresearch
 

IND vs SA, ODI Series: भारत-अफ्रीका मैच में अंपायरिंग करने वाले अंपायर का 'शतक', ICC ने दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी मैदानी अंपायर के रूप में 100 पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के लिए इरास्मस को बधाई दी है. 57 वर्षीय इरास्मस साल 2016 और 2017 में ICC 'अंपायर ऑफ द ईयर' के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीत चुके हैं. 

Advertisement
X
M Erasmus (getty)
M Erasmus (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-SA के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में 
  • अफ्रीकी अंपायर इरास्मस का यह सौंवा मैच

IND vs SA, ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में है. यह मुकाबला आईसीसी एलीट पैनल के मराइस इरास्मस के लिए काफी खास है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी अंपायर इरास्मस पुरुषों के वनडे इंटरनेशनल में सौवीं बार मैदान पर उतरे. इरास्मस ने फरवरी 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 70 पुरुष टेस्ट मैच, 35 टी20 इंटरनेशनल और 18 वूमेन्स टी20 में भी अंपायरिंग की है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी मैदानी अंपायर के रूप में 100 पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के लिए इरास्मस को बधाई दी है. 57 वर्षीय इरास्मस साल 2016 और 2017 में ICC अंपायर ऑफ द ईयर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीत चुके हैं. 

आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक एड्रियन ग्रीफिथ ने कहा, 'मराइस एक अच्छे स्वभाव वाले बहुत ही शानदार अंपायर हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में भी वह अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं आईसीसी में सभी की ओर से उन्हें बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने खेल की अच्छी तरह से सेवा की है और दुनिया भर के अंपायरों के लिए वह एक आदर्श हैं.'

Advertisement

मराइस इरास्मस ने बताया, '100वें वनडे में अंपायरिंग करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने एक अंपायर के रूप में अपने कार्यकाल का आनंद लिया है और आने वाले समय में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा. एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अनुभव ने निश्चित रूप से इस जर्नी में मेरी मदद की है और मुझे इस खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है.'

इरास्मस ने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, क्रिकेट साउ अफ्रीका और अपने सभी सहयोगियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके बिना मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच सकता था.'

बतौर क्रिकेटर इरास्मस ने 1988-89 में बोलैंड के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था. उन्होंने 53 प्रथम श्रेणी मैचों में 1913 रन बनाए और 131 विकेट लिए. वहीं लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 322 रन बनाए और 48 विकेट चटकाए.

 



 

Advertisement
Advertisement