IND vs SA, Centurion Test: सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से शिकस्त दे दी. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर जारी है. फैंस , क्रिकेट एवं राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'वेल प्लेड टीम इंडिया'
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, 'बारिश के कारण एक दिन खराब रहने के बावजूद सेंचुरियन में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स और द ओवल में टेस्ट जीत के साथ 2021 एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है.'
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए साल 2021 ड्रीम ईयर रहा है. गाबा, लॉर्ड्स, ओवल, सेंचुरियन और सिडनी में अद्भुत लड़ाई करते हुए ड्रॉ को कौन भूल सकता है. टीम इंडिया को इससे भी सुखद और बेहतर 2022 की शुभकामनाएं.'
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'ब्रिस्बेन, ओवल, लॉर्ड्स और अब सेंचुरियन... विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और पूरी टीम को सेंचुरियन में जीतने वाला पहला एशियाई राष्ट्र बनने पर बधाई.'
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन पांचवें दिन उसकी पूरी पारी 191 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान डीन एल्गर ने 77 और तेम्बा बवुमा ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
पहली पारी में शानदार 123 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.