साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में कोहली की टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और बुमराह ने अपने शुरुआती 3 ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर धमाकेदार शुरुआत दी.
इस बीच इस मैच में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. टीम इंडिया के उप कप्तान और स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा टीम को मिली अच्छी शुरुआत से काफी खुश नजर आए. खुशी ऐसी कि वो मैदान ही डांस करने लगे.
उनका डांस कैमरे में कैद हो गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. रोहित टीम इंडिया के ओपनर हैं.
When your team makes a blistering start to #CWC19! pic.twitter.com/jtTSAdissC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन उनकी ओपनिंग जोड़ी भारतीय गेंदबाजी के आगे बिखरती दिखी.
साउथ अफ्रीका ने महज 6 ओवर में 24 रन के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स को खो दिया. इसके बाद टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को चलता कर विरोधी खेमे को बैकफुट पर ला दिया.