scorecardresearch
 

IND vs SA Series: टीम इंडिया में क्या होगा 37 साल के दिनेश कार्तिक का रोल? कोच राहुल द्रविड़ ने बताया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और लगातार 13 जीत के रिकॉर्ड पर बयान दिया...

Advertisement
X
Dinesh Karthik (File Photo)
Dinesh Karthik (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी

IND vs SA Series: भारतीय टीम को इसी हफ्ते से अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का आगाज 9 जून से होगा. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और भारतीय टीम के रिकॉर्ड जीत पर बयान दिया है.

Advertisement

द्रविड़ ने 37 साल के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में क्या भूमिका रहेगी, इसको लेकर बात की है. साथ ही रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज से आराम देने को लेकर भी सफाई दी. इसके अलावा टीम इंडिया की लगातार 13 टी20 मैचों में जीत के रिकॉर्ड पर भी बात की.

टीम इंडिया में भी फिनिशर की भूमिका निभाएंगे कार्तिक

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने और धमाकेदार पारियां खेलने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर कोच द्रविड़ ने कहा, 'यह जगजाहिर है... उसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी की है. उसने मुश्किल हालात और एक अलग ही फेज में शानदार खेल दिखाया. दिनेश ने पिछले 2-3 सालों में लगातार शानदार गेम दिखाया है.'

द्रविड़ ने कहा, 'वह जिस भी टीम के लिए खेला है, उसने मैच का रुख बदलने की ताकत दिखाई है, इसलिए उसे स्क्वॉड में चुना गया है. दिनेश कार्तिक की भूमिका क्लियर है. जैसा उसने IPL में किया है, उसी तरह टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाए.'

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा को क्यों आराम दिया गया?

द्रविड़ ने रोहित शर्मा को आराम दिए जाने पर कहा, 'रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) का खिलाड़ी है. आप ऐसे प्लेयर से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह हर मैच में उपलब्ध रहे. हम उसे फिट और फ्रेश रखना चाहते हैं. यही वजह रही है कि हमने हमारे मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है.'

लगातार 13 जीत के रिकॉर्ड पर द्रविड़ का बड़ा बयान

भारतीय टीम लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी है. अब यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच जीतती है, तो लगातार 13 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी. इस रिकॉर्ड को लेकर द्रविड़ ने कहा, 'मैं ज्यादातर रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं. यदि हम अच्छा खेलेंगे, तो जीतेंगे. यदि अच्छा नहीं खेलेंगे, तो हम कुछ सीखेंगे.'

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement