scorecardresearch
 

IND vs SA Series: हार्दिक पंड्या की कप्तानी के मुरीद हुए कोच राहुल द्रविड़, कोहली-रोहित-राहुल पर दिया करारा जवाब

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है. यहां उसे टीम इंडिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अहम बातें कहीं...

Advertisement
X
Hardik Pandya and Virat Kohli (Twitter)
Hardik Pandya and Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज
  • सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज कल से शुरू होगी. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की IPL में कप्तानी की तारीफ की.

Advertisement

साथ ही कोच द्रविड़ ने टीम इंडिया के टॉप-3 बैटर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को लेकर भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि टॉप-3 बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं होगा. ये तीनों दिग्गज हैं और उन पर ही विश्वास कायम रहेगा.

अच्छी बात ये है कि हार्दिक ने गेंदबाजी शुरू कर दी

हार्दिक को लेकर द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं कुछ समय पहले ही हार्दिक पंड्या से मिला था. मुझे लगता है कि आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी काफी शानदार रही. हमारे लिए एक और बात ये भी अच्छी है कि हार्दिक ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. इससे टीम को और ज्यादा बॉलिंग ऑप्शन मिलेंगे और गेंदबाजी में गहराई आएगी. उनकी फॉर्म अच्छी है और हम उनसे फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं.'

Advertisement

कोहली, रोहित और राहुल पर क्या कहा?

द्रविड़ ने कहा, 'हमें अपने टॉप-3 प्लेयर्स के बारे में पता है. उनका लेवल भी पता है. तीनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. इस सीरीज में यही तीन प्लेयर अलग होंगे, बाकी हमारी नजरें पोजिटिव सोच के साथ शुरुआत करने और हालात के लिहाज से खेलने पर रहेंगी. बड़े मैचों में खिलाड़ियों को अपना स्ट्राइक रेट  बेहतर रखने की जरूरत होती है, आप भी अपने प्लेयर्स से यही चाहते भी हैं. मगर विकेट खराब है और टिकना मुश्किल है, तो आप चाहते हैं कि प्लेयर पिच पर रुककर खेलें.'

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

 

Advertisement
Advertisement