पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर कड़े सवाल उठाए हैं. कनेरिया ने कहा कि ऋषभ पंत का वजन काफी बढ़ गया है. मैंने देखा है कि वह विकेटकीपिंग के समय तेज गेंदबाजों के सामने ठीक से झुक भी नहीं पाता है.
बता दें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. पंत इस समय रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने सीरीज के चार मैचों में सिर्फ 57 रन ही बनाए हैं.
अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत लगातार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हो रहे हैं. मेहमान टीम के गेंदबाज भी इसका फायदा उठाते हुए पंत को लगातार आसान शिकार बना रहे हैं. जबकि पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज कनेरिया ने ऋषभ पंत की फिटनेस और उनकी विकेटकीपिंग पर सवाल उठाए हैं.
'ऋषभ पंत का वजन काफी बढ़ गया है'
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं पंत की विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहता हूं. मैंने एक चीज महसूस की है. जब एक तेज गेंदबाज आता है, तब उसकी बॉल पर ऋषभ पंत ज्यादा झुक नहीं पाता और ना ही पैर की उंगलियों पर बैठ पाता है. ऐसा लगता है कि उसका वजन काफी बढ़ गया है, जो उसकी फुर्ती से उठने-बैठने की क्षमता पर असर डाल रहा है.'
पंत के पास यह रिकॉर्ड बनाने का मौका
कनेरिया ने कहा, 'यह सभी चीजें ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़े करती हैं. क्या वह पूरी तरह से फिट है? हालांकि यदि उनकी कप्तानी की बात करें, तो इसमें हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक समेत बाकी बल्लेबाज और गेंदबाजों ने उनका पूरा साथ दिया है. पंत के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीतने वाले कप्तान बनने का मौका है.'