भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (17 जून) राजकोट में खेला जाना है. पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी, वहीं तीसरे मुकाबले को भारत ने जीता था. तीसरे मैच में जीत के बावजूद भारत 1-2 से पीछे है, ऐसे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला भी करो-मरो का है.
आवेश खान लगातार हो रहे फ्लॉप
राजकोट मुकाबले में सबकी नजरें एक बार फिर से उमरान मलिक पर होंगी, जिन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है. वैसे, उमरान मलिक को खिलाना जरूरी बनता भी है क्योंकि तीनों ही मैचों में आवेश खान की जमकर धुनाई हुई है. साथ ही आवेश कोई विकेट भी नहीं ले पाए. उमरान यदि राजकोट में डेब्यू करते हैं, तो उनकी रफ्तार भारतीय टीम के लिए काफी कारगर हो सकती है. साथ ही, अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी उमरान के खिलाफ बैटिंग करने का उतना अनुभव नहीं है.
सनराइजर्स ने किया था रिटेन
उमरान मलिक को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन करने का फैसला किया था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में उमरान ने अपनी पेस और बाउंस से सभी प्रभावित किया. पूरे सीजन में उन्होंने नियमित रूप से 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हुई.
उमरान ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान उमरान मलिक का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा. उमरान आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे.
भारत पर सीरीज हार का खतरा!
फरवरी 2019 के बाद से भारतीय टीम अपने घर पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. तब एरॉन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-0 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद से भारत ने अपने घर पर 8 सीरीज खेली है, जिसमें उसे 7 में जीत मिली है. जबकि एक सीरीज ड्रॉ पर छूटा था. इस सफर के दौरान भारत ने पिछली तीन सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया.