टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (19 जून) को बेंगलुरु में खेला जाना है. इस मुकाबले की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. पहले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की थी. लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए अगले दो मुकाबले जीत लिए.
पंत बन सकते हैं पहले भारतीय कप्तान
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचने का मौका है. दरअसल, भारत अभी तक साउथ अफ्रीका से अपने घर पर टी20 सीरीज नहीं जीत सका है. इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम दो बार टी20 सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई, लेकिन मेजबान टीम सीरीज नहीं जीत पाई. ऐसे में ऋषभ पंत के पास अब इतिहास रचने का मौका है.
साल 2015 में पहली बार भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज खेला था. उस समय एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार मिली थी. फिर 2019 में भारत में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हुआ. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वह सीरीज 1-1 ड्रॉ करवाने में सफल रही थी.
साउथ अफ्रीका भारत में (टी20 सीरीज)-
2016: तीन मैचों की सीरीज में SA की 2-0 से जीत
2019: तीन मैचो की सीरीज 1-1 से बराबर
2022: 2-2 की बराबरी पर*
पंत का फॉर्म कुछ खास नहीं
सीरीज का अहम मैच होने के चलते भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. मुकाबले में सबकी नजरें कप्तान ऋषभ पंत पर रहेंगी जो अबतक बल्ले से कोई कमालन नहीं कर पाए हैं. पंत सभी चारों मुकाबलों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं. वैसे भी पंत पर अच्छी बैटिंग करने का मनोवैज्ञानिक दबाव होगा क्योंकि दिनेश कार्तिक शानदार खेल दिखा रहे हैं.
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.